दस्तक पहाड न्यूज  / गुप्तकाशी। संदिग्ध हालात में जंगल मे मिला महिला का शव, मचा हड़कंप। मामला गुप्तकाशी के देवर गाँव का बताया जा रहा है, जहाँ करीब 30 वर्ष की विवाहिता नीलम पत्नी संदीप सिंह, रोजमर्रा की तरह घास लेने जंगल गईं थी, किन्तु काफ़ी समय बीत जाने पर जब महिला घर नहीं पहुंची तो घर वालो ने खोजबीन करनी शुरू की। बहुत खोजने पर जंगल में उन्हें महिला मृत अवस्था में मिली। जिसके सिर व शरीर पर कई जगह घाव मिले। परिजनों ने इस घटना की सूचना तत्काल थाना गुप्तकाशी पुलिस को दी जिसके बाद एस एच ओ

Featured Image

गुप्तकाशी राकेंद्र सिंह, महिला एस आई पूजा रावत, एस आई यशपाल सिंह, अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है। मृत्यु के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, किन्तु परिजनों द्वारा जख्मों को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए तफ्तीश में जुट गई है।