केदारनाथ राजमार्ग पर कार भिड़ंत में बाल बाल बचे उप प्रधानाचार्य, कुण्ड में ट्रक ने मारी बच्चे को टक्कर, बुरी तरह घायल
1 min read
28/04/20246:18 pm
अनसूया प्रसाद मलासी / अगस्त्यमुनि।।
दस्तक पहाड न्यूज- रविवार शाम अगस्त्यमुनि से विद्यालय लौट रहे जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार गुप्तकाशी के उपप्रधानचार्य बीएस नेगी की कार गंगानगर के पास एक पिकअप वाहन से टक्कराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दोनो एअर बैग खुल गए जिससे वो सुरक्षित बच गए, उन्हें हल्की फुल्की चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना पर उन्हें तत्काल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वे किसी कार्य से अगस्त्यमुनि आए थे और वापसी में गंगानगर के पास हाईवे पर उनकी कार अचानक सामने से आ रही एक पिकअप से टकरा गई। कार का एयर बैग खुल गया, इसलिए उन्हें हल्की चोटें आई। घटना की सूचना पर नवोदय विद्यालय का स्टाफ भी अस्पताल पहुंचा।
वही दोपहर में कुण्ड के पास एक ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े एक बच्चे को टक्कर मार दी। नेपाली मूल का रह बच्चा अपने माता पिता के साथ खड़ा बताया जा रहा था। टक्कर से उसके पाँवो पर गंभीर चोट लगी है। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाए जहाँ बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय रैफर कर दिया गया है।
केदारनाथ राजमार्ग पर कार भिड़ंत में बाल बाल बचे उप प्रधानाचार्य, कुण्ड में ट्रक ने मारी बच्चे को टक्कर, बुरी तरह घायल
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
अनसूया प्रसाद मलासी / अगस्त्यमुनि।।
दस्तक पहाड न्यूज- रविवार शाम अगस्त्यमुनि से विद्यालय लौट रहे जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार गुप्तकाशी के उपप्रधानचार्य बीएस नेगी की कार गंगानगर के पास एक
पिकअप वाहन से टक्कराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दोनो एअर बैग खुल गए जिससे वो सुरक्षित बच गए, उन्हें हल्की फुल्की चोटें आई
हैं। दुर्घटना की सूचना पर उन्हें तत्काल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बताया जा
रहा है कि वे किसी कार्य से अगस्त्यमुनि आए थे और वापसी में गंगानगर के पास हाईवे पर उनकी कार अचानक सामने से आ रही एक पिकअप से टकरा गई। कार का एयर बैग खुल गया,
इसलिए उन्हें हल्की चोटें आई। घटना की सूचना पर नवोदय विद्यालय का स्टाफ भी अस्पताल पहुंचा।
वही दोपहर में कुण्ड के पास एक ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े एक बच्चे को टक्कर मार दी। नेपाली मूल का रह बच्चा अपने माता पिता के साथ खड़ा बताया जा रहा था। टक्कर
से उसके पाँवो पर गंभीर चोट लगी है। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाए जहाँ बच्चे की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद
रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय रैफर कर दिया गया है।