दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज  / चोपता।।रुद्रप्रयाग चोपता मोटरमार्ग पर एक आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। जानकारी के अनुसार अल्टो कार यूके 07 बीई 6824 चोपता से रुद्रप्रयाग की और जा रही थी जो दुर्गाधार के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई, इसमें वाहन चालक हरीश सिंह खत्री ग्राम उरखोली जनपद रुद्रप्रयाग को गंभीर चोट लगी हैं। घटनास्थल पर पुलिस एवं स्थानीयों की मदद से वाहन चालक को रेस्क्यू कर 108 की मदद से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया।

Featured Image