रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग पर डोलियां देवी के पास खाई में गिरा वाहन, एसडीआरएफ ने बचाया
1 min read28/05/2024 11:47 am
दस्तक पहाड न्यूज / गौरीकुंड। ।
आज प्रातःकाल सवा चार बजे करीब सूचना मिली कि फाटा क्षेत्रान्तर्गत डोलिया देवी स्थान के पास कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर चौकी फाटा पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जहां पर पाया कि एक टेम्पो ट्रैवलर HR 55AP 5803 मुख्य सड़क से तकरीबन 100 मीटर नीचे गिरा है। इस वाहन में केवल चालक था, जो घायल अवस्था में पड़ा था। पुलिस, एसडीआरएफ के सहयोग से इस घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया हो जहां से उसे उपचार हेतु हायर सेन्टर रुद्रप्रयाग भेजा गया है। वाहन चालक ने स्वयं का नाम बीर सिंह निवासी राजस्थान बताया और जानकारी दी गयी कि वह यात्रियों को सोनप्रयाग छोड़ने के बाद वापस जा रहा था। इस दुर्घटना की सूचना वाहन स्वामी व चालक के परिजनों को भी दे दी गयी है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग पर डोलियां देवी के पास खाई में गिरा वाहन, एसडीआरएफ ने बचाया
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129