दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि। अवैध शराब तस्करी के प्रकरणों में रुद्रप्रयाग पुलिस की सटीक कार्यवाही जारी है। थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान तीन अलग-अलग प्रकरणों में 03 नेपालियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त रूप बहादुर रोकाया, पुत्र अनन्त रोकाया, उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम ऊखाड़ी, थाना क्यार देव, जिला

Featured Image

कालीकोट, नेपाल। हाल पता मजदूर गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग से 15 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की, एटम बम, पुत्र कल बहादुर, निवासी ग्राम ऊखाड़ी, थाना कयार देव, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता मजदूर, गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग से 13 बोतल और पर्वलाल, पुत्र रामसिंह, निवासी ग्राम जुविया, थाना गालजे, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग से 14 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की पकड़ी गई। बता दें प्रचलित यात्राकाल में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत 22 मुकदमे दर्ज, 27 अभियुक्त हो चुके गिरफ्तार, 422 बोतल, 72 केन बियर व 5 लीटर कच्ची शराब की हुई बरामदगी, अनुमानित मूल्य करीबन ₹ 2.65 लाख है।