केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में फाटा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक, दो युवकों की मौत
1 min read04/06/2024 6:18 pm
दस्तक पहाड न्यूज / फाटा । केदारनाथ यात्रा मार्ग के फाटा के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। बाइक में दो युवक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से शवों को निकालकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया।
मंगलवार को पुलिस कोतवाली सोनप्रयाग ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि केदारनाथ हाईवे के फाटा क्षेत्र के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमें रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक मोटरसाइकिल (UK12C-5430) में जयदीप सिंह रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत उम्र 26 वर्ष, निवासी श्रीकोट पौड़ी एवं रोहित रावत पुत्र स्वर्गीय राम सिंह रावत उम्र 25 वर्ष निवासी श्रीकोट पौड़ी सवार थे। बाइक सवार दोनों लोगो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए दोनों मृतकों के शवों को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में फाटा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक, दो युवकों की मौत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129