खुशखबरी :UKSSC निकालने वाला हैं समूह-ग के 1200 पदों पर नई भर्तियां, 12वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई
1 min read
17/06/20243:49 pm
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून ।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस साल समूह-ग के 1200 पदों पर भर्तियां निकालने जा रहा है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि छह माह के भीतर ये भर्तियां निकाल दी जाएंगी।आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि 1200 नई भर्तियों में से 600 पद फॉरेस्ट गार्ड के, 84 पद वन दरोगा के हैं। हालांकि कुछ कमियों की वजह से इनके अधियाचन लौटाए गए थे, जो वापस आने का इंतजार है। इंटरमीडिएट स्तर के कनिष्ठ सहायक के 209 पदों पर भी भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी होने वाली है। स्टेनो के 200 पदों के अलावा अन्य छोटे-छोटे विभागों के पदों को मिलाकर कुल 1200 नए पदों की विज्ञप्ति जारी की जाएंगी।आयोग जून से सितंबर के बीच करीब 2000 पदों पर भर्ती की परीक्षा कराने जा रहा है। आबकारी विभाग में सिपाही के 100 पद, परिवहन आरक्षी के 118, सिपाही पद और एक्साइज इंस्पेक्टर के रूप में 14 पदों पर 30 जून को परीक्षा होगी।
सहायक अध्यापक के लिए 1544 पदों पर 18 अगस्त को, सहायक भंडारण के 24 पदों पर 21 जुलाई को, राज्य संपत्ति विभाग में ड्राइवर के 33 पदों पर सात जुलाई को परीक्षा होगी। वन विभाग में स्केलर के 200 पदों पर भर्ती के लिए इन दिनों शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है। जल्द ही लिखित परीक्षा होगी।
खुशखबरी :UKSSC निकालने वाला हैं समूह-ग के 1200 पदों पर नई भर्तियां, 12वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून ।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस साल समूह-ग के 1200 पदों पर भर्तियां निकालने जा रहा है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि छह माह के भीतर ये
भर्तियां निकाल दी जाएंगी।आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि 1200 नई भर्तियों में से 600 पद फॉरेस्ट गार्ड के, 84 पद वन दरोगा के हैं। हालांकि कुछ कमियों की वजह से
इनके अधियाचन लौटाए गए थे, जो वापस आने का इंतजार है। इंटरमीडिएट स्तर के कनिष्ठ सहायक के 209 पदों पर भी भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी होने वाली है। स्टेनो के 200
पदों के अलावा अन्य छोटे-छोटे विभागों के पदों को मिलाकर कुल 1200 नए पदों की विज्ञप्ति जारी की जाएंगी।आयोग जून से सितंबर के बीच करीब 2000 पदों पर भर्ती की
परीक्षा कराने जा रहा है। आबकारी विभाग में सिपाही के 100 पद, परिवहन आरक्षी के 118, सिपाही पद और एक्साइज इंस्पेक्टर के रूप में 14 पदों पर 30 जून को परीक्षा होगी।
सहायक अध्यापक के लिए 1544 पदों पर 18 अगस्त को, सहायक भंडारण के 24 पदों पर 21 जुलाई को, राज्य संपत्ति विभाग में ड्राइवर के 33 पदों पर सात जुलाई को परीक्षा होगी। वन
विभाग में स्केलर के 200 पदों पर भर्ती के लिए इन दिनों शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है। जल्द ही लिखित परीक्षा होगी।