देखते ही देखते निगल गई नदी, मस्ती बन गई मातम, अगस्त्यमुनि में मन्दाकिनी नदी में नहाने गया 18 वर्षीय युवा डूबा, जल पुलिस, एसडीआरएफ की खोजबीन जारी।
1 min read21/06/2024 6:03 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज ।। अगस्त्यमुनि में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर के समीप मंदाकिनी नदी में नहाने गए पांच युवा आज एक दुखद घटना के चश्मदीद बन गए। देखते ही देखते इन युवाओं की मस्ती मातम में बदल गई।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज दोपहर तकरीबन दो बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ने वाले तीन छात्र गाँव से अपने दो दोस्तों के साथ नदी में नहाने पहुँचे थे। केदारघाटी के ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था, नहाने में मशगूल युवा बढ़ते इस बात से अनजान नदी को आर पार कर रहे थे। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा और नदी के बीचोंबीच नहा रहा 18 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र बलवीर लाल, निवासी ग्राम कोट बांगर, तहसील जखोली, जिला रुद्रप्रयाग बहते पानी में डूब गया। साथ में नहा रहे अन्य चारों युवा कुछ समझ पाते तब तक उक्त युवा डूब कर लापता हो चुका था। काफी इंतजार करने पर जब वह बाहर नहीं आया तो अनहोनी की आशंका से साथी घबरा गए। उन्होंने वहाँ पास में काम कर रहे मजदूरों और स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने थाना अगस्त्यमुनि को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अगस्त्यमुनि प्रभारी राजीव चौहान, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर जाकर उक्त युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन नदी के बहाव में दूर दूर,तक युवक का पता नही लग पाया है। समाचार लिखे जाने तक जल पुलिस मंदाकिनी के तटों पर युवक की तलाश कर रही है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
देखते ही देखते निगल गई नदी, मस्ती बन गई मातम, अगस्त्यमुनि में मन्दाकिनी नदी में नहाने गया 18 वर्षीय युवा डूबा, जल पुलिस, एसडीआरएफ की खोजबीन जारी।
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129