बरसाती पानी से लबालब हुए कई घरों सहित केदारनाथ विधायक आवास, रातभर साफ करते रहे पानी, समस्या पुरानी पर इलाज नहीं
1 min read
06/07/20242:44 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज। अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिस से कई मोहल्ले जलमग्न हो गये। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से हालात काफी बिगड़ गये। बसंत विहार में विधायक आवास सहित कई घरों में देर रात बरसाती पानी घुस गया, सुबह होते-होते घरों के अहाते और रास्ते पानी से लबालब हो गए। नगर क्षेत्र की स्टेट बैंक कॉलोनी के बीच में बहने वाला नाला भारी उफान पर आने से उसका पानी सड़क पर ऐसा बहने लगा मानो नदी इधर ही बह रही हो। नाले में क्षमता से अधिक पानी आने से इस मोहल्ले में कई घरों एवं दुकानों में पानी भर गया।
नगर क्षेत्र के बंसत विहार में हालात ज्यादा खराब रहे, इसी क्षेत्र में सबसे अधिक घरों में पानी घुसा। यहाँ केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के आवास के साथ लेखराज खत्री, प्रकाश खत्री, चंद्र सिंह रावत, बाघ सिंह नेगी समेत दो दर्जन से अधिक घर पानी से लबालब हो गए। वहीं स्टेट बैंक कालोनी में नाला उफान पर आने से कई दुकानों एवं घरों में पानी भर गया। जिसमें सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, कांग्रेस नेत्री रजनी रावत के निचले तल में पानी लबालब भर गया। जिससे निचले तलों में रहने वाले किरायेदारों के घर के अन्दर तक पानी पहुंच गया। वहीं कुछ दुकानों में भी बरसात का पानी घुस गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से नाले के पानी को दूसरी ओर मोड़ा तब जाकर पानी रूक पाया।
नाकोट गांव का पानी एक ही जगह डाइवर्ट करने से हर वर्ष बरसात में इस कालोनी में पानी घुस जाता है। जबकि लोनिवि एनएच को कई बार जल निकासी हेतु स्क्रबर बनाने की मांग की गई। परन्तु एनएच बजट न होने का बहाना बना देता है पिछले पांच वर्षों से यही हो रहा है। बता दें अगस्त्यमुनि के नाकोट, बंसत विहार सहित स्टेट बैंक वाले क्षेत्र के निवासी लंबे समय से बरसात के समय जल भराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। खेतों में तेजी से आवासीय भवन बन जाने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण कर दिया गया, कुछ ने दीवारे खड़ी कर पानी की निकासी ही बंद कर दी तो कई भवन स्वामियों ने रास्ते ही गायब कर दिए आलम ये हुआ कि बरसाती पानी हर बरसात में खुद रास्ता बनाते हुए घरों में घुसने लगा है। कुछ साल पूर्व इसी बरसाती पानी ने बंसत विहार समेत खण्ड विकास कार्यालय में भी भयंकर तबाही मचाई थी। हालाँकि नगर पंचायत द्वारा ड्रेनेज के लिए नालियाँ बनाई जा रही है, लेकिन आपसी सहमति न होने से इस पर भी कार्य नहीं हो पा रहा है। आज नगर क्षेत्र में सुरक्षित ड्रेनेज सिस्टम की जरूरत है, जिस पर शीघ्र काम न किया गया तो भविष्य में नगर क्षेत्र की जनता को गंभीर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसके लिए स्थानीय निकाय के साथ आम आदमी को भी सहयोग करना होगा तभी हर कोई सुरक्षित रह पायेगा।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
बरसाती पानी से लबालब हुए कई घरों सहित केदारनाथ विधायक आवास, रातभर साफ करते रहे पानी, समस्या पुरानी पर इलाज नहीं
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज। अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिस से कई मोहल्ले जलमग्न हो गये। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से
हालात काफी बिगड़ गये। बसंत विहार में विधायक आवास सहित कई घरों में देर रात बरसाती पानी घुस गया, सुबह होते-होते घरों के अहाते और रास्ते पानी से लबालब हो गए।
नगर क्षेत्र की स्टेट बैंक कॉलोनी के बीच में बहने वाला नाला भारी उफान पर आने से उसका पानी सड़क पर ऐसा बहने लगा मानो नदी इधर ही बह रही हो। नाले में क्षमता से
अधिक पानी आने से इस मोहल्ले में कई घरों एवं दुकानों में पानी भर गया।
नगर क्षेत्र के बंसत विहार में हालात ज्यादा खराब रहे, इसी क्षेत्र में सबसे अधिक घरों में पानी घुसा। यहाँ केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के आवास के
साथ लेखराज खत्री, प्रकाश खत्री, चंद्र सिंह रावत, बाघ सिंह नेगी समेत दो दर्जन से अधिक घर पानी से लबालब हो गए। वहीं स्टेट बैंक कालोनी में नाला उफान पर आने से
कई दुकानों एवं घरों में पानी भर गया। जिसमें सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, कांग्रेस नेत्री रजनी रावत के निचले तल में पानी लबालब भर गया। जिससे निचले
तलों में रहने वाले किरायेदारों के घर के अन्दर तक पानी पहुंच गया। वहीं कुछ दुकानों में भी बरसात का पानी घुस गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से नाले के पानी
को दूसरी ओर मोड़ा तब जाकर पानी रूक पाया।
नाकोट गांव का पानी एक ही जगह डाइवर्ट करने से हर वर्ष बरसात में इस कालोनी में पानी घुस जाता है। जबकि लोनिवि एनएच को कई बार जल निकासी हेतु स्क्रबर बनाने की
मांग की गई। परन्तु एनएच बजट न होने का बहाना बना देता है पिछले पांच वर्षों से यही हो रहा है। बता दें अगस्त्यमुनि के नाकोट, बंसत विहार सहित स्टेट बैंक वाले
क्षेत्र के निवासी लंबे समय से बरसात के समय जल भराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। खेतों में तेजी से आवासीय भवन बन जाने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण कर दिया गया, कुछ ने दीवारे खड़ी कर पानी की निकासी ही बंद कर दी तो कई भवन स्वामियों ने रास्ते ही गायब कर दिए आलम ये हुआ कि
बरसाती पानी हर बरसात में खुद रास्ता बनाते हुए घरों में घुसने लगा है। कुछ साल पूर्व इसी बरसाती पानी ने बंसत विहार समेत खण्ड विकास कार्यालय में भी भयंकर
तबाही मचाई थी। हालाँकि नगर पंचायत द्वारा ड्रेनेज के लिए नालियाँ बनाई जा रही है, लेकिन आपसी सहमति न होने से इस पर भी कार्य नहीं हो पा रहा है। आज नगर क्षेत्र
में सुरक्षित ड्रेनेज सिस्टम की जरूरत है, जिस पर शीघ्र काम न किया गया तो भविष्य में नगर क्षेत्र की जनता को गंभीर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसके लिए
स्थानीय निकाय के साथ आम आदमी को भी सहयोग करना होगा तभी हर कोई सुरक्षित रह पायेगा।