बसुकेदार किमाणा में खाई में गिरी कार, एक मौत, दो घायल, मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ
1 min read
07/07/20245:46 pm
भानु भट्ट / दस्तक पहाड न्यूज / बसुकेदार।
रविवार सांय बसुकेदार से डांगी की तरफ आ रही लाल रंग की आई 10 कार HR77 0202 ग्राम किमाडा के पास में अचानक अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिर गई। कार्यक्रम गिरने की सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुँचाया।
कार में तीन व्यक्ति सवार थे जिसमें एक व्यक्ति जगदीश रावत पिता का नाम जसपाल रावत पता ग्राम डांगी बसुकेदार अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग उम्र लगभग 40 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है व दो व्यक्ति विनय भूषण पिता का नाम महेंद्र लाल पता ग्राम डांगी अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग उम्र 25 वर्ष और प्रकाश रावत पिता का नाम सत्ते सिंह रावत पता ग्राम डांगी उम्र लगभग 35 वर्ष घायल हैं।
उपनिरिक्षिक अनूप शर्मा, कास्टेबल चंद्रमोहन, पीआरडी बिशपाल स्वाना,संगीता, तहसीलदार बसुकेदार प्रताप सिंह की मौजूदगी में पचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
बसुकेदार किमाणा में खाई में गिरी कार, एक मौत, दो घायल, मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
भानु भट्ट / दस्तक पहाड न्यूज / बसुकेदार।
रविवार सांय बसुकेदार से डांगी की तरफ आ रही लाल रंग की आई 10 कार HR77 0202 ग्राम किमाडा के पास में अचानक अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिर गई। कार्यक्रम गिरने की
सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुँचाया।
कार में तीन व्यक्ति सवार थे जिसमें एक व्यक्ति जगदीश रावत पिता का नाम जसपाल रावत पता ग्राम डांगी बसुकेदार अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग उम्र लगभग 40 वर्ष की मौके
पर ही मृत्यु हो चुकी है व दो व्यक्ति विनय भूषण पिता का नाम महेंद्र लाल पता ग्राम डांगी अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग उम्र 25 वर्ष और प्रकाश रावत पिता का नाम सत्ते
सिंह रावत पता ग्राम डांगी उम्र लगभग 35 वर्ष घायल हैं।
उपनिरिक्षिक अनूप शर्मा, कास्टेबल चंद्रमोहन, पीआरडी बिशपाल स्वाना,संगीता, तहसीलदार बसुकेदार प्रताप सिंह की मौजूदगी में पचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए
भेजा गया है। घायलों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।