भानु भट्ट  / दस्तक पहाड न्यूज  / बसुकेदार।  रविवार सांय बसुकेदार से डांगी की तरफ आ रही लाल रंग की आई 10 कार HR77 0202 ग्राम किमाडा के पास में अचानक अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गिर गई। कार्यक्रम गिरने की सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुँचाया।

Featured Image

कार में तीन व्यक्ति सवार थे जिसमें एक व्यक्ति जगदीश रावत पिता का नाम जसपाल रावत पता ग्राम डांगी बसुकेदार अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग उम्र लगभग 40 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है व दो व्यक्ति विनय भूषण पिता का नाम महेंद्र लाल पता ग्राम डांगी अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग उम्र 25 वर्ष और प्रकाश रावत पिता का नाम सत्ते सिंह रावत पता ग्राम डांगी उम्र लगभग 35 वर्ष घायल हैं। उपनिरिक्षिक अनूप शर्मा, कास्टेबल चंद्रमोहन, पीआरडी बिशपाल स्वाना,संगीता, तहसीलदार बसुकेदार प्रताप सिंह की मौजूदगी में पचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।