स्यालसौड़ में होटल पर गिरा निर्माणाधीन सड़क के बोल्डर, भवन क्षतिग्रस्त, सामान हुआ बर्बाद, लगाई जान बचाने की गुहार
1 min read
पुत्री ऐश्वर्या, पति गजेन्द्र सिंह रावत के साथ विधायक
09/07/20241:52 pm
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चन्द्रापुरी के नजदीक भटवाड़ी सुनार गाँव के स्यालसौड नामक तोक में भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन सड़क से एक भवन होटल क्षतिग्रस्त हुआ है। भवन स्वामी विजयपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह ने बताया की पिछले 15 वर्षों से अपने व अपने परिवार के पालन-पोषण व बच्चों की शिक्षा हेतु स्थान स्थालसौड़, चन्द्रापुरी जिला रुद्रप्रयाग में होटल व्यावसाय कर रहे है। होटल के पीछे की तरफ बने भवन में मेरा परिवार रहता है। बीते शुक्रवार को निर्माणाधीन सड़क से एक बड़ा उनके मकान के ऊपर गिर गया, जिससे छत्त टूट गई और फर्नीचर के साथ वाशिंग मशीन व अन्य सामान भी दब गया। जब यह हादसा हुआ तब वह अपने परिवार के साथ इसी मकान में थे। किसी तरह जानबचाकर बचकर बाहर आए।
विजयपाल सिंह कहते है कि मैंने अपनी सारी जमापूँजी इस होटल और घर पर लगाई है, लेकिन पिछले कुछ सालों निर्माणाधीन सड़क से उनके होटल और घर को खतरा उत्पन्न हो गया है। इससे पूर्व पिछले साल दिसंबर माह 10 तारीख को अचानक से हमारे निवास स्थान के ठीक ऊपर निर्माणाधीन सड़क से बड़े-बड़े पत्थर हमारे घर की छत पर गिरने लगे, उस वक्त मै और मेरा परिवार घर पर ही थे, हम लोग बड़ी मुशकिल से अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल कर भागे तब जाकर हमारी जान बच पाई अन्यथा वहाँ बड़े जान माल की हानी हो सकती थी। इस घटना के दूसरे दिन फिर से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे, जिनसे भवन, शौचालय व एक कमरा एवं कमरे के अन्दर रखा काफी सामान पूर्ण रुप से नष्ट हो गया। इससे हमें काफी आर्थिक नुकसान हुआ और मेरा होटल व्यावसाय भी प्रभावित हुआ। अब हमारे सामने रहने वह अपना वह अपने परिवार के जीवन यापन करने की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिस कारण परिवार के पालन-पोषण हेतु मुझे अपने स्थान से अन्यत्र पलायन करना पड़ सकता है, उक्त स्थान पर भविष्य में भी पहाड़ के दरकने की प्रबल सम्भावना बनी हुई है । उन्होंने प्रशासन से परिवार को रहने हेतु आगे की तरफ घर बनाने की अनुमति प्रदान करने और मुआवजा दिलाने की मांग की है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
स्यालसौड़ में होटल पर गिरा निर्माणाधीन सड़क के बोल्डर, भवन क्षतिग्रस्त, सामान हुआ बर्बाद, लगाई जान बचाने की गुहार
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चन्द्रापुरी के नजदीक भटवाड़ी सुनार गाँव के स्यालसौड नामक तोक में भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन सड़क से एक भवन होटल
क्षतिग्रस्त हुआ है। भवन स्वामी विजयपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह ने बताया की पिछले 15 वर्षों से अपने व अपने परिवार के पालन-पोषण व बच्चों की शिक्षा
हेतु स्थान स्थालसौड़, चन्द्रापुरी जिला रुद्रप्रयाग में होटल व्यावसाय कर रहे है। होटल के पीछे की तरफ बने भवन में मेरा परिवार रहता है। बीते शुक्रवार को
निर्माणाधीन सड़क से एक बड़ा उनके मकान के ऊपर गिर गया, जिससे छत्त टूट गई और फर्नीचर के साथ वाशिंग मशीन व अन्य सामान भी दब गया। जब यह हादसा हुआ तब वह अपने
परिवार के साथ इसी मकान में थे। किसी तरह जानबचाकर बचकर बाहर आए।
विजयपाल सिंह कहते है कि मैंने अपनी सारी जमापूँजी इस होटल और घर पर लगाई है, लेकिन पिछले कुछ सालों निर्माणाधीन सड़क से उनके होटल और घर को खतरा उत्पन्न हो
गया है। इससे पूर्व पिछले साल दिसंबर माह 10 तारीख को अचानक से हमारे निवास स्थान के ठीक ऊपर निर्माणाधीन सड़क से बड़े-बड़े पत्थर हमारे घर की छत पर गिरने लगे,
उस वक्त मै और मेरा परिवार घर पर ही थे, हम लोग बड़ी मुशकिल से अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल कर भागे तब जाकर हमारी जान बच पाई अन्यथा वहाँ बड़े जान माल की हानी
हो सकती थी। इस घटना के दूसरे दिन फिर से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे, जिनसे भवन, शौचालय व एक कमरा एवं कमरे के अन्दर रखा काफी सामान पूर्ण रुप से नष्ट हो गया।
इससे हमें काफी आर्थिक नुकसान हुआ और मेरा होटल व्यावसाय भी प्रभावित हुआ। अब हमारे सामने रहने वह अपना वह अपने परिवार के जीवन यापन करने की समस्या उत्पन्न
हो गई है, जिस कारण परिवार के पालन-पोषण हेतु मुझे अपने स्थान से अन्यत्र पलायन करना पड़ सकता है, उक्त स्थान पर भविष्य में भी पहाड़ के दरकने की प्रबल सम्भावना
बनी हुई है । उन्होंने प्रशासन से परिवार को रहने हेतु आगे की तरफ घर बनाने की अनुमति प्रदान करने और मुआवजा दिलाने की मांग की है।