दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमूनि।
देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान महोत्सव में राज्यभर से आए बाल वैज्ञानिकों ने अपने नवाचारी प्रयोगों की प्रस्तुति दी। महोत्सव में आऐ विशिष्ट अतिथियों ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों एवं दूरस्थ क्षेत्रो से आये बाल वैग्यानिकों के वैज्ञानिक चिंतन एवं दृष्टिकोण सराहना करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करने की बात कही।
देहरादून राज्य विज्ञान महोत्सव में प्रदेशभर के लाखों विद्यार्थियों के समक्ष नवाचार की मिसाल पेश की। इन प्रतिभावान छात्रों ने प्रदेशभर के राजकीय और सहायता प्राप्त अशासकीय इंटर कालेजों में पढ़ाई के साथ-साथ नवाचार प्रस्तुत किए। सीमित साधन सुविधाओं के बावजूद इन छात्रों ने यह साबित किया कि दूरगामी सोच और लगनशीलता से कोई भी कार्य असंभव नहीं है। सात अलग-अलग थीम पर तैयार कि गए माडल के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने इन बाल विज्ञानियों को गोविंद वल्लभ पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी के निदेशक वीएन काला ने बतौर मुख्यअतिथि सम्मानित किया। एससीईआरटी की अपर निदेशक आशारानी पैन्यूली और मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत ने कहा कि विज्ञान महोत्सव में शामिल सभी 650 छात्र-छात्राओं की प्रतिभा सम्मान योग्य है।
श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कालेज पथरीबाग में आयोजित तीन दिवसीय राज्य विज्ञान महोत्सव में छात्रों ने विज्ञान, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, प्राकृतिक खेती, स्मार्ट सड़क, सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर माडल प्रस्तुत किए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ही अपना हुनर प्रदर्शित किया। रविवार को विद्यालय के सभागार में देहरादून के छात्रों ने नंदा राजजात यात्रा की मनमोहक झांकी एवं नृत्य के माध्यम से उत्तराखंड की लोक सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों के पश्चात प्रतिभागी छात्रों के परिणाम घोषित किए गए।
आयोजन में रुद्रप्रयाग जनपद की टीम में 36बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। बाल वैज्ञानिक विपुल राजकीय इण्टर कॉलेज कण्डारा ने जूनियर वर्ग से कचरा प्रबंधन में द्वितीय स्थान तथा हेमंत राजकीय इण्टर कॉलेज तिलक नगर ने संचार एवं परिवहन उप-विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त जनपद का गौरव बढ़ाया है।
आयोजन में रूद्रप्रयाग टीम प्रभारी जिला समन्वयक बीरेन्द्र जेठुडी पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग, मातवरसिंह नेगी राजकीय इण्टर कॉलेज मयकोटी, कैलाश राणा राजकीय इण्टर कॉलेज मक्कू , उम्मेद वैरवाण राजकीय इण्टर कॉलेज नारायणकोटी, कुसुम भट्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कण्डारा सम्मिलित थे।