स्कूल में फोन ले जाना बना छात्र की आत्महत्या का कारण! रुद्रप्रयाग के जखोली में पेड़ से लटका मिला चार दिन से लापता छात्र का शव
1 min read08/12/2024 9:53 pm
दस्तक पहाड न्यूज।। अगस्त्यमुनि।।
बीते चार दिनों लापता जखोली ब्लॉक के कुरछोला गाँव निवासी परमिंदर पंवार पुत्र विजय पंवार का शव रविवार जखोली के समीप जंगलों में पेड़ से लटका मिलने से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर छाई गई।
Read Also This:
राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धसौड़ में पढ़ने वाला 12 वी कक्षा का छात्र परमिंदर बीते बृहस्पतिवार यानि 5 दिसंबर को दोपहर दो बजे भोजन करने के बाद अचानक से अपने घर से गायब हो गया। विगत चार दिन से परिवार और पूरे गांववासियों द्वारा खोजबीन करने के बाद भी कहीं इस बालक का पता नहीं चला। रविवार को कुछ ग्रामीणों ने इस बालक का शव समीप के जंगल में पेड़ से लटका देखा। परमिंदर ने आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर दिया था।
बताया जा रहा है बीते बृहस्पतिवार को स्कूल में परमिंदर सहित कई छात्रों मोबाइल फोन लेकर गए थे जब शिक्षक को इस बात पता लगा तो शिक्षक द्वारा पांच छात्रों से मोबाइल छीनकर स्कूल में जमा करा दिए गए। और अभिभावकों को लाने के बाद ही वापस देने की बात कही। ताकि आगे से छात्र स्कूल में मोबाइल न ला सके। इससे नाराज छात्र परमिंदर ने टीचर से अपनी टीसी देने की मांग कर दी और गुस्से में दोपहर बाद स्कूल से बिना कुछ बताए घर चला आया। घर लौटने पर खाना खाने के बाद लगभग दो बजे घर से भी कही चला गया। बहुत खोजबीन पर भी वह नही मिला। आज चार दिन बाद जखोली के पास सवांरी जंगल में पेड़ से लटकी उसकी लाश मिली, जिससे सभी सकते में है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
स्कूल में फोन ले जाना बना छात्र की आत्महत्या का कारण! रुद्रप्रयाग के जखोली में पेड़ से लटका मिला चार दिन से लापता छात्र का शव
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129