अगस्त्यमुनि में सीएलजी बैठक आयोजित, नये थानाध्यक्ष का किया स्वागत, सामने रखी सत्यापन प्रक्रिया तेज करने और नशाखोरी पर लगाम कसने की मांग
1 min read15/12/2024 3:34 pm
दीपक बेंजवाल।।दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।। सामुदायिक सम्पर्क समूह (सीएलजी) की बैठक में बाहरी श्रमिकों एवं फेरी वालों के सत्यापन तथा सड़क किनारे खड़ी निष्प्रयोजन वाहनों को हटाने पर चर्चा की गई। साथ ही इस अवसर पर सीएलजी सदस्यों द्वारा अगस्त्यमुनि में नवनियुक्त थानाध्यक्ष महेश रावत का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया।
सदस्यों ने विस्तारपूर्वक नगर क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन की बात रखी। थानाध्यक्ष महेश रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने कहा कि अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के अन्तर्गत कई जगहों पर बाहरी मजदूर एवं फेरी वाले बिना सत्यापन के रह रहे हैं जिनके बीच कई असामाजिक तत्वों के होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में कई जगहों पर निष्प्रयोजन वाहन खड़े हैं जिनकी वजह से यातायात व्यवस्था बाधित रहती है। जिन्हें सड़क से हटाने की आवश्यकता है। समूह की सक्रिय सदस्य उमा कैन्तुरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नेपालियों का भी सत्यापन किया जाना जरूरी है। पूर्व प्रधान नाकोट बलवीर लाल ने बताया बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति खतरनाक है इसके खिलाफ पुलिस के स्तर सेसख्त खिलाफ अभियान चलाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुछ विशेष जगहों पर नियमित गश्त में महिला कर्मियों को भी साथ रखा जाए। व्यापार संघ से विजय बंगरवाल ने तेज रफ्तार बाइकर्स पर लगाम लगाने की और पत्रकार अनसूया प्रसाद मलासी ने नगर क्षेत्र में सड़क किनारे बाइक रिपेयरिंग द्वारा वाहनों को अनावश्यक तरीके से खड़ा किए जाने और गाँवों में बड़ी संख्या में पहुँचे कश्मीरी मजदूरों की सत्यापन की बात उठाई।
Read Also This:
थानाध्यक्ष महेश रावत ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर सभी बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर कार्यवाही की जायेगी। जिस भी भवन में बिना सत्यापन के मजदूर अथवा फेरी वाले पाये जायेंगे उस भवन स्वामी पर जुर्माना लगाया जायेगा। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए सड़क किनारे परमानेंट खड़े वाहनों को पार्किंग स्थलों लगवाया जाएगा, जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा वही अनावश्यक जाम से निजात मिलेगी।
बैठक में पूर्व कनिष्ठ रमेश बेंजवाल, हरिहर रावत, व्यापार संध उपाध्यक्ष रोहित रावत, विनिता रौतेला, अजीत बर्त्वाल, अनसूया प्रसाद मलासी, उत्तम नेगी, एसएसआई प्रदीप चौहान, संतोष गोस्वामी, हरीश चंद्र, सहित कई सदस्य मौजूद थे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि में सीएलजी बैठक आयोजित, नये थानाध्यक्ष का किया स्वागत, सामने रखी सत्यापन प्रक्रिया तेज करने और नशाखोरी पर लगाम कसने की मांग
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129