गौंडार गाँव में चट्टान से गिरी युवती, संजीवनी बनी एयर एंबुलेंस, जिपंस विनोद राणा की त्वरित मदद ने बचाई जान
1 min read
19/12/20246:03 pm
दीपक बेंजवाल।।गौंडार गाँव।। मध्यमहेश्वर घाटी की ग्राम सभा गौंडार में आज सुबह घास काटते हुए एक बालिका चट्टान से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह रोजाना की तरह पहाड़ी पर घास काटने गई प्रीति पंवार पुत्री बलवीर सिंह पंवार अचानक चट्टान से गिरकर चोटिल हो गयी, बालिका की हालात गंभीर थी, आनन फानन में गांव के लोग प्रीति को डण्डी में रखकर 6 किलोमीटर पैदल चलकर रांसी गाँव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य बिनोद राणा को दी, जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने तुरंत संज्ञान लेकर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, सीएमओ, आपदा प्रबंधन अधिकारी से एयर एंबुलेंस की मांग की। इस पर एयर एंबुलेंस रांसी पहुंची और रेस्क्यू कर बालिका को एम्स ऋषिकेश एडमिट कर दिया गया।
जिला पंचायत सदस्य ने त्वरित रिस्पांस पर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, सीएमओ रूद्रप्रयाग, आपदा प्रबंधन अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, युकाडा, और 6 सिग्मा की टीम के अलावा ग्राम प्रधान बीर सिंह पंवार शिवानंद पंवार, भूपेंद्र पंवार, अरविंद पंवार सहित सभी का आभार जताया है। गौंडार गाँव की घटना में संजीवनी बनी एयर एंबुलेंस और हनुमान बन आगे आए जिलापंचायत सदस्य विनोद राणा और कंधे पर छह किलोमीटर पैदल लाने वाले सभी ग्रामीणों ने आज एक लाचार बालिका की जान बचा ली। दस्तक पहाड़ इन सभी मददगारों को नमन करता है। और आशा करता है प्रीति जल्द से जल्द इलाज पाकर सुरक्षित स्वस्थ अपने घर लौट आए।
गौंडार गाँव में चट्टान से गिरी युवती, संजीवनी बनी एयर एंबुलेंस, जिपंस विनोद राणा की त्वरित मदद ने बचाई जान
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल।।गौंडार गाँव।। मध्यमहेश्वर घाटी की ग्राम सभा गौंडार में आज सुबह घास काटते हुए एक बालिका चट्टान से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे एयर
एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह रोजाना की तरह पहाड़ी पर घास काटने गई प्रीति पंवार पुत्री बलवीर सिंह पंवार अचानक चट्टान से
गिरकर चोटिल हो गयी, बालिका की हालात गंभीर थी, आनन फानन में गांव के लोग प्रीति को डण्डी में रखकर 6 किलोमीटर पैदल चलकर रांसी गाँव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र लाए। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य बिनोद राणा को दी, जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने तुरंत संज्ञान लेकर जिलाधिकारी
रुद्रप्रयाग, सीएमओ, आपदा प्रबंधन अधिकारी से एयर एंबुलेंस की मांग की। इस पर एयर एंबुलेंस रांसी पहुंची और रेस्क्यू कर बालिका को एम्स ऋषिकेश एडमिट कर दिया
गया।
जिला पंचायत सदस्य ने त्वरित रिस्पांस पर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, सीएमओ रूद्रप्रयाग, आपदा प्रबंधन अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, युकाडा, और 6 सिग्मा की टीम के
अलावा ग्राम प्रधान बीर सिंह पंवार शिवानंद पंवार, भूपेंद्र पंवार, अरविंद पंवार सहित सभी का आभार जताया है। गौंडार गाँव की घटना में संजीवनी बनी एयर
एंबुलेंस और हनुमान बन आगे आए जिलापंचायत सदस्य विनोद राणा और कंधे पर छह किलोमीटर पैदल लाने वाले सभी ग्रामीणों ने आज एक लाचार बालिका की जान बचा ली। दस्तक
पहाड़ इन सभी मददगारों को नमन करता है। और आशा करता है प्रीति जल्द से जल्द इलाज पाकर सुरक्षित स्वस्थ अपने घर लौट आए।
#एम्स ऋषिकेश की #हेली_एंबुलेंस सेवा का टोल फ्री नंबर हुआ जारी।