रुद्रप्रयाग के वैभव बने इसरो में वैज्ञानिक, प्रतिभा से किया जनपद का नाम रोशन, दिजिए बधाई
1 min read21/12/2024 12:16 pm
दीपक बेंजवाल। । दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।रुद्रप्रयाग जनपद के युवा लगातार अपनी प्रतिभा का हुनर देश दुनिया मे बिखेर रहे है। जनपद के स्यूंड गांव निवासी वैभव डिमरी का इसरो मे वैज्ञानिक पद पर चयन से जनपद में खुशी का माहौल है। उनके पिता जगदम्बा प्रसाद डिमरी राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए है। जबकि माता ऋतु डिमरी आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाता बचणस्यू में कार्यरत है। वैभव की मां ऋतु डिमरी ने बताया कि वैभव पहले से ही पढ़ने में तेज था। कहा कि उनकी कक्षा पांच तक की पढाई शिशु मंदिर चोपड़ा रुद्रप्रयाग में पूरी हुई है। जिसके बाद कक्षा छठवीं से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई विद्या मंदिर श्रीकोट गंगानाली में हुई। बताया कि वर्ष 2015 में इंटरमीडिएट में वैभव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड की वरियता सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद उन्होंने एनआईटी श्रीनगर से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने बाद आईआईटी धनबाद झारखंड से एमटेक की पढ़ाई पूरी कि। हाल ही में वह भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स बैंगलोर में कार्यरत हैं। स्यूंड गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु सेमवाल ने बताया कि वैभव बचपन से मेधावी छात्र रहा है। उनकी इस सफलता ने स्यूंड गांव सहित सम्पूर्ण जनपद का नाम रोशन हुआ है। उनकी इस सफलता पर ग्राम स्यूंड के निवर्तमान प्रधान अरविंद डिमरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष पुष्पा देवी सेमवाल, महिमानंद सेमवाल, वीरेंद्र सेमवाल, राजेन्द्र सेमवाल, त्रिलोचन सेमवाल, महावीर सेमवाल, प्रकाश चंद्र सेमवाल, शिवशंकर सेमवाल, दिनेश सेमवाल, सुरेंद्र जगवाण, महादेव जगवाण, परवेन्द्र नेगी, पूर्व प्रधान विनोद डिमरी, बृजमोहन डिमरी, रमेश सेमवाल, गोवर्द्धन सेमवाल, ललित मोहन सेमवाल, उदयराम सेमवाल, चण्डी प्रसाद सेमवाल,ओमप्रकाश सेमवाल, राजेन्द्र डिमरी,हिमांशु सेमवाल , उमेश सेमवाल, भाजपा मीडिया प्रभारी सरला भट्ट ने प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग के वैभव बने इसरो में वैज्ञानिक, प्रतिभा से किया जनपद का नाम रोशन, दिजिए बधाई
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129