प्रतिष्ठित मन्दाकिनी सम्मान से सम्मानित होंगे उपहार समिति के विपिन सेमवाल और केदारवासी अविजित जमलोकी, 14 जनवरी को आयोजित होगा समाजसेवी हरिदत्त बेंजवाल स्मृति समारोह
1 min read09/01/2025 3:49 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।।मन्दाकिनी घाटी की सांस्कृतिक नगरी अगस्त्यमुनि में मकर संक्रान्ति पर्व पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले समाजसेवी हरिदत्त बेंजवाल स्मृति समारोह में इस वर्ष का प्रतिष्ठित “मन्दाकिनी सम्मान ” विधायक शैलारानी सामाजिक सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत एवं निर्वतमान जिलापंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवाड़ी की गरिमामय उपस्थिति में सामाजिक संस्था “उपहार समिति” के संस्थापक विपिन सेमवाल और “मन्दाकिनी युवा सम्मान” से लोकप्रिय केदारवासी डिजिटल क्रिएटर अविजित जमलोकी को प्रदान किया जाएगा।
सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “मन्दाकिनी सम्मान” से सम्मानित हो रही केदारघाटी गुप्तकाशी में स्थापित सामाजिक संस्था “उपहार समिति” का गठन वर्ष 2018 में किया गया। यह कोई सरकारी संस्था नहीं है ,बल्कि विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए व्यक्तियों द्वारा प्रतिमाह 500 ₹ की धनराशि जमा की जाती है, जिसको एकत्रित करके सामाजिक सरोकारों में कार्य किए जाते हैं। वर्तमान तक उपहार समिति ने 47 निर्धन व जरूर मंद बेटियों की शादी में मदद की है । साथ ही साथ विधवाओं और विकलांगों के आवासीय भवन बनकर उन्हें आशियाना दिया है। उसके साथ ही 12 मेधावी लेकिन अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा दीक्षा पर खर्च कर रही है। अभी तक समिति से 86 लोग जुड़े हैं। इसके साथ ही सिंगापुर ,अमेरिका कनाडा आदि देशों से भी विभिन्न सामाजिक संगठन और व्यक्ति इसके अतिरिक्त भी समिति की मदद करते हैं । इसके अध्यक्ष विपिन सेमवाल और कोषाध्यक्ष मोहन बिष्ट है।
Read Also This:
युवाओं में नवाचारी और रचनात्मकता के लिए दिए जाने वाले मन्दाकिनी युवा सम्मान से सम्मानित होने जा रहे अविजित जमलोकी मूल रूप से रूद्रप्रयाग जनपद के रविगाँव निवासी है और वर्तमान में उनका परिवार अगस्त्यमुनि में रहता है। एक सफल डिजिटल क्रिएटर, आउटडोर लीडर, स्टोरीटेलर और ट्रैवल फोटोग्राफर के तौर पर बेहतरीन कार्य के लिए उन्हें विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने केदारवासी नाम से डिजिटल फोरम पर पहाड़ के दर्शनीय स्थलों, मन्दिरों पर रोचक स्टोरीज कर देश-विदेश में उत्तराखंड के प्रति नया आकर्षण पैदा किया है। उनके रचनात्मक कार्यो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ स्टोरीटेलर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नामांकित किया। इसके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह जी द्वारा 2024 में गवर्नर अवार्ड मिल चुका है। अविजित ने भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान, नोएडा से पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन में एम.बी.ए., राष्ट्रीय आउटडोर नेतृत्व विद्यालय (यू.एस.) से प्रमाणित वाइल्डरनेस फर्स्ट रिस्पॉन्डर और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली से प्रमाणित साहसिक पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके है। इसके साथ ही पीका एडवेंचर्स के सह-संस्थापक के तौर पर पूरे भारत में उच्च ऊंचाई वाले ट्रेक, अभियान, रिट्रीट में आयोजित करते है।
समाजसेवी हरिदत्त बेंजवाल स्मृति के अध्यक्ष हरीश गुसांई एवं सचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने बताया कि 14 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में स्मृति समारोह का आयोजन किया जाएगा।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
प्रतिष्ठित मन्दाकिनी सम्मान से सम्मानित होंगे उपहार समिति के विपिन सेमवाल और केदारवासी अविजित जमलोकी, 14 जनवरी को आयोजित होगा समाजसेवी हरिदत्त बेंजवाल स्मृति समारोह
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129