गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, मिलेगा आकर्षक पुरस्कार, जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन
1 min read17/01/2025 4:47 pm
हरीश गुसांई / अगस्त्यमुनि।। खेल विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक दिन पूर्व (25 जनवरी) को क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। अलग-अलग आयु वर्ग में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों को आधार कार्ड व जन्म संबंधी प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। प्रतिभागी 24 जनवरी, 2025 की सायं 5 बजे तक अपने नामों की प्रविष्टि जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि में करा सकते हैं। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि 25 जनवरी को अंडर-16 बालक व बालिका वर्ग तथा ओपन महिला वर्ग हेतु 03 किमी क्रास कंट्री दौड़ स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि से सिल्ली बाजार तथा वापस उसी रूट पर होते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा ओपन पुरुष वर्ग में 06 किमी दौड़ का स्पोर्ट्स स्टेडियम से सिल्ली बेंजी रोड तक तथा वापस उसी रूट से होते हुए स्टेडियम में तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को खेल विभाग द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों से उनके विद्यालयों में अध्ययनरत बालक व बालिकाओं को उक्त आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, मिलेगा आकर्षक पुरस्कार, जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129