रुद्रप्रयाग पुलिस ने फ्लैगमार्च निकालकर निर्भीक व भयमुक्त नागर निकाय चुनाव सम्पन्न कराने का दिया संदेश

-

दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग।। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे के दिशा-निर्देशन में आगामी नागर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एवं मतदाताओं के समक्ष भयमुक्त वातावरण तैयार करने, आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य तथा जनता को बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक विकास पुण्डीर तथा पुलिस उपाधीक्षक रविकान्त सेमवाल के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कस्बा गुलाबराय, भाणाधार तथा कस्बा रुद्रप्रयाग में केदारनाथ तिराहे तक फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से आगामी नागर निकाय चुनाव के दौरान किसी राजनैतिक पार्टी के दबाव में आये बिना, अधिक से अधिक एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई तथा जनता को पारदर्शी, भयमुक्त उपचुनाव तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि पुलिस प्रशासन भी स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु तैयार है, और आमजनमानस भी लोकतंत्र में बढ़-चढ़कर भाग लें, दूसरी तरफ अराजक तत्वों को हिदायत है कि दौराने चुनाव किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर फैलानें तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायगी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, प्रतिसार निरीक्षक दमयन्ती गरोड़िया सहित जनपद का पुलिस बल मौजूद रहा।

- Advertisement -

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.
[avatar]