दुखद हादसा: भट्टवाड़ीसैंण में खाई में गिरी स्कार्पियों, महिला फार्मासिस्ट की मौत

-

दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग।। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर आज सुबह सवेरे भट्टवाड़ीसैंण के समीप वाहन खाई में गिरने से महिला फार्मासिस्ट दुखद घटना का शिकार हो गई वाहन श्रीनगर से अगस्तमुनि की ओर जा रहा था। तभी अचानक वाहन महिला समेत खाई में जा गिरा।  सूचना पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ मौके पर पहुंची। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भटवाड़ीसैंण में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। श्रीनगर से अगस्तमुनि जा रहा वाहन खाई में गिर गया। इस दौरान हादसे में महिला फार्मासिस्ट की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई। वाहन श्रीनगर से अगस्तमुनि की ओर जा रहा था। तभी अचानक वाहन महिला समेत खाई में जा गिरा। किसी ने सूचना एसडीआरएफ, डीडीआरएफ को दी।टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर महिला को बाहर निकाला तो महिला गंभीर रूप से घायल थी। महिला को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला का नाम कुसुमलता निराला है और वर्तमान में वह परकण्डी में तैनात थी

- Advertisement -

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.
[avatar]