दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की विशेष पूजाओं के साथ भक्तजन भव्य धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे है। केदार घाटी के सुप्रसिद्ध अगस्त्य ऋषि मंदिर में भगवान शिव की विशेष पूजाओं के साथ इस बार रामलीला कमेटी भव्य जागरण का आयोजन रामलीला मैदान में करा रही है। जिसमें सुप्रसिद्ध लोक गायक मंगलेश डंगवाल, विजय पंत और लोकगायिका पूनम सती मौजूद रहेंगे। रामलीला कमेटी अध्यक्ष कमलेश जमलोकी और सभासद विक्की आनंद सजवाण ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। रामलीला मैदान अगस्त्यमुनि में सात बजे रात्रि से सुप्रसिद्ध वैदिक जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल के जागरों के साथ जय केदार कला मंच अगस्त्यमुनि के अखिलेश नेगी के भजन आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने सभी शिवभक्तों से जागरण कार्यक्रम में आने की अपील की

Featured Image

है। तिमली महादेव मंदिर में भी हर साल की भाँति इस वर्ष भी भव्य महाशिवरात्रि पूजन का कार्यक्रम क्षेत्रीय जनता द्वारा किया जा रहा है।तिमलीशमहादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत और सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सुबह दस बजे से भक्त और कीर्तन मण्डलियों द्वारा तिमली बाजार से मंदिर तक महाशिव यात्रा झाँकी निकाली जाएगी। जिसके पश्चात मंदिर परिसर में भस्मासुर नाटक का मंचन और क्षेत्रीय महिला मंगल दलों के कीर्तन भजन एवं भक्ति नाटकों का प्रर्दशन होगा।