रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर अगस्त्यमुनि में मनाया गया वार्षिकोत्सव
1 min read
09/03/20253:45 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर अगस्त्यमुनि में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ पाठ्य सहगामी गतिविधियों अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे उत्सव मंच बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण होते हैं। विद्या भारती के विद्यालय शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाना की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने विद्यालय के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा भी की। विशिष्ट अतिथि निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी ने भी सम्बोधित किया।
बता दें वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा में इस विद्यालय का संपूर्ण परिसर बह गया था, पुनः जतन से विद्यालय के परिसर का नव निर्माण किया गया। इन बीते 12 वर्षो में आपदा के जख्मों को पीछे छोड़ते हुए विद्यालय ने अभूतपूर्व शैक्षिक उपलब्धियों के साथ स्वंय को पुनर्स्थापित किया। विगत वर्षो से विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है और नवाचारी शिक्षा के लिए भी विद्यालय अग्रणी स्थान प्राप्त करने में सफल साबित हुआ।
वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय परिवार द्वारा केदारनाथ विधायक के हाथों केदारनाथ आपदा के बाद विद्यालय संचालन के लिए तत्काल निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने के लिए श्री अगस्त्य मंदिर के पूर्व मठाधीश स्व अनसूया प्रसाद बेंजवाल एवं आचार्य विष्णू दत्त बेंजवाल के परिजनों एवं शैक्षिक और शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के पूर्व छात्र दीपक बेंजवाल को सम्मानित भी किया गया।
विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम सिंह राणा ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी तथा शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह राणा ने आगंतुकों को स्वागत किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश प्रसाद चमोला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, प्रबंधक विद्या मंदिर मातवर सिंह राणा, प्रबन्धक शिशु मंदिर वीरेंद्र सिंह नेगी, पीटीए अध्यक्ष उमेश काण्डपाल, सुमन जमलोकी, बीना राणा, अमित प्रदाली, वीरेंद्र खत्री, चन्द्रशेखर बेंजवाल, कपूरी देवी, राजकरण रावत, भूपेंद्र बेंजवाल, गंगाराम सकलानी, गोपाल सिंह नेगी, दीपक सेमवाल, सहित अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर अगस्त्यमुनि में मनाया गया वार्षिकोत्सव
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर अगस्त्यमुनि में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया
गया। इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ पाठ्य
सहगामी गतिविधियों अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे उत्सव मंच बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण होते हैं। विद्या भारती के विद्यालय
शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाना की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने विद्यालय के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा भी
की। विशिष्ट अतिथि निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी ने भी सम्बोधित किया।
बता दें वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा में इस विद्यालय का संपूर्ण परिसर बह गया था, पुनः जतन से विद्यालय के परिसर का नव निर्माण किया गया। इन बीते 12 वर्षो में आपदा
के जख्मों को पीछे छोड़ते हुए विद्यालय ने अभूतपूर्व शैक्षिक उपलब्धियों के साथ स्वंय को पुनर्स्थापित किया। विगत वर्षो से विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत
रहा है और नवाचारी शिक्षा के लिए भी विद्यालय अग्रणी स्थान प्राप्त करने में सफल साबित हुआ।
वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय परिवार द्वारा केदारनाथ विधायक के हाथों केदारनाथ आपदा के बाद विद्यालय संचालन के लिए तत्काल निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने
के लिए श्री अगस्त्य मंदिर के पूर्व मठाधीश स्व अनसूया प्रसाद बेंजवाल एवं आचार्य विष्णू दत्त बेंजवाल के परिजनों एवं शैक्षिक और शैक्षणिक गतिविधियों में
बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के पूर्व छात्र दीपक बेंजवाल को सम्मानित भी किया गया।
विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम सिंह राणा ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी तथा शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह राणा
ने आगंतुकों को स्वागत किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश प्रसाद चमोला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, प्रबंधक विद्या
मंदिर मातवर सिंह राणा, प्रबन्धक शिशु मंदिर वीरेंद्र सिंह नेगी, पीटीए अध्यक्ष उमेश काण्डपाल, सुमन जमलोकी, बीना राणा, अमित प्रदाली, वीरेंद्र खत्री,
चन्द्रशेखर बेंजवाल, कपूरी देवी, राजकरण रावत, भूपेंद्र बेंजवाल, गंगाराम सकलानी, गोपाल सिंह नेगी, दीपक सेमवाल, सहित अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित
रहे।