दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की खो-खो महिला टीम में रीना बागड़ी का चयन होने से रूद्रप्रयाग जनपद में खुशी की लहर छाई है। बता दे आगामी 21 मार्च से 25 मार्च तक दिल्ली में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड खो-खो पुरूष टीम के 14 व महिला टीम के लिए 11 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। गोकर्ण सिंह रावत अनुसचिव उत्तराखंड शासन द्वारा जारी सूची में चयनित प्रतिभागियों में

Featured Image

महिला टीम के लिए रूद्रप्रयाग जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज टेंटी में तैनात व्यायाम शिक्षिका रीना बागड़ी का चयन हुआ है। कुशल प्रतिभा की धनी व्यायाम शिक्षका रीना बागड़ी के अथक प्रयासों से विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में राइंक टेंटी का विगत वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।  विद्यालय से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृति के लिए भी अनेक छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड टीम में उनके चयन पर विद्यालय परिवार सहित राजकीय शिक्षक संघ अध्यक्ष नरेश भट्ट, उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार, महामंत्री आलोक रौथाण, अंकित रौथाण, शंकर भट्ट, राष्टीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा अगस्तमुनि ब्लॉक अध्यक्ष गिरिजेश सेमवाल, अध्यक्ष ऊखीमठ अजय भट्ट, मंत्री कैलाश गार्गी, उमेश गार्गी, जिला खेल समन्वयक शिव सिंह नेगी, सूरज कुंवर, शेर मोहम्मद सहित तमाम शिक्षक एवं खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।