अनसूया प्रसाद मलासी।।अगस्त्यमुनी। नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत मंदाकिनी नदी के किनारे कूड़ा जलाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनी के अधीक्षक पर ₹2000 जुर्माना किया गया है। नगर पंचायत की ईओ निकिता भट्ट ने बताया कि कूड़े को नदी में फेंकने‌‌ और जलाने को लेकर शिकायत मिली थी तो वह ओतखडाला मौके पर पहुंची। वहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कूड़ा फूंका जा रहा था, जिससे पूरे अगस्त्यमुनि नगर में धुआं फैल गया। इस पर उन्होंने‌ चालान कर भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत

Featured Image

दी है। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अतुल उपाध्याय ने कहा कि एक डॉक्टर द्वारा कमरा खाली करने पर वहां रखा बेकार सामान अस्पताल के कर्मचारी ले गए थे और गलती से उन्होंने उस पर आग लगा दी। भविष्य में ऐसा नहीं होगा।