दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनी।। मंदाकिनी घाटी की हृदयस्थली अगस्त्यमुनी में 11 से 14 अप्रैल तक चार दिवसीय पौराणिक बैसाखी मेला का आयोजन होगा। बैशाखी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल ने बताया कि यह मेला श्री अगस्त्य मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। मंदिर‌ समिति के अधीन नाकोट, धान्यूं, बनियाड़ी, सौड़ी व‌ चाका गदनूं की पंचगाई जनता द्वारा इसमें विशेष सहयोग किया जाएगा। मेला कमेटी सचिव राजेश बेंजवाल ने कहा कि मेला का उद्घाटन 11 अप्रैल को जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा किया जाएगा। 12 अप्रैल को केदारनाथ विधायक

Featured Image

श्रीमती आशा नौटियाल मुख्य अतिथि होंगी। 13 अप्रैल को रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी मुख्य अतिथि और 14 अप्रैल को ऐश्वर्या रावत मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी। मेले में कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल और पूर्व विधायक मनोज रावत को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। बैसाखी मेला आयोजन समिति की आज विकासखंड सभागार में बैठक हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी, सभासद विक्की आनंद सजवान, उमा कैन्तूरा, रुचि रावत, कपूरी देवी, हिमांशु भट्ट, कमल राणा, सोनिया सजवान, मठाधीश पंडित योगेश बेंजवाल, पंचकोटी मंदिर समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, सचिव विपिन सिंह रावत, सुनील नेगी, विपिन नेगी, राजपाल सिंह रवत, रोहित रावत, दिनेश बेंजवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह नेगी, मोहन रौतेला, राजेश बेंजवाल, कुंवरलाल आर्य,बलवीर लाल,विक्रम नेगी, रमेश आर्य, दिगंबर गुसाई, बलदीप कंडारी, शेखर नौटियाल, विनीता रौतेला, आदि मौजूद रहे।