उत्तराखंड में बारिश-ओलावृष्टि से फिर आएगी आफत, उत्तरकाशी-चमोली समेत 6 जिलों में अलर्ट
1 min read12/04/2025 7:17 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, देहरादून
उत्तराखंड मौसम पर अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बारिश् के साथ ही ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी किया गया है। उत्तराखंड में छह जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने 12 अप्रैल से दो दिन रविवार 13 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।जबकि, छह पहाड़ी जिलों में बारिश के तीव्र दौर के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार को राज्य में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकेगी, ओलावृष्टि और तेज बारिश का दौर संभव है।
Advertisement

बारिश के बाद मैदानी शहरों में भी तापमान में गिरावट
Read Also This:
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। अप्रैल के दूसरे हफ्ते में बढ़ते तापमान ने लोगों को काफी परेशानी किया था। लेकिन, बारिश के बाद तापमान में गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखंड में बारिश-ओलावृष्टि से फिर आएगी आफत, उत्तरकाशी-चमोली समेत 6 जिलों में अलर्ट
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129