21 मई को द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर और 2 मई को खुलेंगे तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट
1 min read
14/04/20256:11 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, ऊखीमठ।। 14 अप्रैल। पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष बुधवार 21मई कर्क लग्न पूर्वाह्न 11. 30 बजे शुभ मुहूर्त पर विधि- विधान से खुलेंगे। पंच केदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में राज्यमंत्री / दायित्वधारी चंडीप्रसाद भट्ट एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल एवं अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी पंच गोंडारी समिति सहित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बैशाखी के शुभ अवसर पर मंदिर समिति के आचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना पश्चात श्री मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की।
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट शुक्रवार 2 मई को मिथुन लग्न पूर्वाह्न 10 . 15 ( सवा दस) बजे खुलेंगे श्री तुंगनाथ जी के शीतकालीन प्रवास श्री मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य पुजारी विजय भारत मैठाणी ने कपाट खुलने की तिथि घोषित की।
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री मद्महेश्वर मंदिर एव़ श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि निश्चित होने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है तथा कपाट खुलने की तिथि की जानकारी दी।
कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद रावल निवास सभागार उखीमठ में आयोजित मंदिर समिति कर्मियों की यात्रा समीक्षा बैठक में मुख्य कार्याधिकारी ने कहा कि इस यात्रा वर्ष अधिक संख्या श्रद्धालु दर्शन को पहुंचेंगे। कहा कि मंदिरों के कपाट खुलने से पूर्व यात्रा तैयारियों को अधिक गति दी जा रही है इसके लिए सभी कर्मचारी अधिकारी मनोयोग से कार्य कर रहे है। बीकेटीसी की केदारसभा के साथ भी बैठक चल रही है मुख्य कार्याधिकारी ने केदारनाथ यात्रा तैयारियों हेतु परस्पर समन्वय का आव्हान किया है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली रविवार 18 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में विराजमान होगी। 19 मई को प्रथम पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी प्रवास को पहुंचेगी। 20 मई द्वितीय पड़ाव गौंडार प्रवास करेगी तथा 21 मई सुबह को श्री मद्महेश्वर मंदिर पहुंचेगी। बुधवार 21 मई को कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11.30 बजे द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट खुलेंगे।
इसी तरह श्री तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली बुधवार 30 अप्रैल को श्री मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ से मक्कूमठ के निकट भूतनाथ मंदिर में आयेगी। इस दिन 30 अप्रैल को भूतनाथ मंदिर में प्रवास रहेगा।बृहस्पतिवार 1 मई को तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली भूतनाथ मंदिर से चोपता प्रवास हेतु पहुंचेगी।
शुक्रवार 2 मई सुबह भगवान तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली चोपता से श्री तुंगनाथ पहुंचेगी तथा 2 मई को पूर्वाह्न 10.15 सवा दस बजे श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।
द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि तय होने के अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित धार्मिक समारोह में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी,सहायक अभियंता गिरीश देवली,केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सचिव अंकित सेमवाल,पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग, शिवलिंग, टी गंगाधर लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण,श्री केदारनाथ धाम प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी, देवानंद गैरोला,सहायक लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी, वरिष्ठ सहायक विपिन तिवारी, तेज प्रकाश त्रिवेदी,पंकज शुक्ला अरविंद शुक्ला,देवीप्रसाद तिवारी, जेई विपिन कुमार, कुलदीप धर्म्वाण,प्रेमसिंह रावत,विदेश शैव, आदि मौजूद रहे।
केदारनाथ धाम प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने बताया कि आज अपराह्न को बैशाखी के पर्व पर श्री मद्महेश्वर जी श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर उखीमठ में पुष्प रथ पर बैठकर मंदिर की परिक्रमा करेंगे देर शाम तक श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।
दूसरी ओर श्री तुंगनाथ जी के कपाट की तिथि घोषित होने के अवसर पर मक्कूमठ में मठापति रामप्रसाद मैठाणी, पूर्व मंदिर अधिकारी भूपेंद्र मैठाणी, मंदिर समिति प्रबंधक बलबीर नेगी,ग्राम प्रधान विजय पाल, क्षेत्र समिति सदस्य जयबीर नेगी,पुजारी रविंद्र मैठाणी सहित चंद्र मोहन मैठाणी,मुकेश मैठाणी,विनोद मैठाणी, अतुल मैठाणी, अजय मैठाणी सहित चंद्र मोहन बजवाल, आलोक एवं बड़ी संख्या में हकहकूकधारी तथा श्रद्धालु मौजूद रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
21 मई को द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर और 2 मई को खुलेंगे तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज, ऊखीमठ।। 14 अप्रैल। पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष बुधवार 21मई कर्क लग्न
पूर्वाह्न 11. 30 बजे शुभ मुहूर्त पर विधि- विधान से खुलेंगे। पंच केदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में राज्यमंत्री / दायित्वधारी चंडीप्रसाद भट्ट
एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल एवं अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी पंच गोंडारी समिति सहित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बैशाखी के शुभ
अवसर पर मंदिर समिति के आचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना पश्चात श्री मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की।
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट शुक्रवार 2 मई को मिथुन लग्न पूर्वाह्न 10 . 15 ( सवा दस) बजे खुलेंगे श्री तुंगनाथ जी के शीतकालीन प्रवास श्री मर्करेटेश्वर
मंदिर मक्कूमठ में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य पुजारी विजय भारत मैठाणी ने कपाट खुलने की तिथि घोषित की।
श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री मद्महेश्वर मंदिर एव़ श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की
तिथि निश्चित होने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है तथा कपाट खुलने की तिथि की जानकारी दी।
कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद रावल निवास सभागार उखीमठ में आयोजित मंदिर समिति कर्मियों की यात्रा समीक्षा बैठक में मुख्य कार्याधिकारी ने कहा कि इस
यात्रा वर्ष अधिक संख्या श्रद्धालु दर्शन को पहुंचेंगे। कहा कि मंदिरों के कपाट खुलने से पूर्व यात्रा तैयारियों को अधिक गति दी जा रही है इसके लिए सभी
कर्मचारी अधिकारी मनोयोग से कार्य कर रहे है। बीकेटीसी की केदारसभा के साथ भी बैठक चल रही है मुख्य कार्याधिकारी ने केदारनाथ यात्रा तैयारियों हेतु परस्पर
समन्वय का आव्हान किया है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली रविवार 18
मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में विराजमान होगी। 19 मई को प्रथम पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी प्रवास को पहुंचेगी। 20 मई द्वितीय पड़ाव गौंडार प्रवास
करेगी तथा 21 मई सुबह को श्री मद्महेश्वर मंदिर पहुंचेगी। बुधवार 21 मई को कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11.30 बजे द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट खुलेंगे।
इसी तरह श्री तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली बुधवार 30 अप्रैल को श्री मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ से मक्कूमठ के निकट भूतनाथ मंदिर में आयेगी। इस दिन 30 अप्रैल
को भूतनाथ मंदिर में प्रवास रहेगा।बृहस्पतिवार 1 मई को तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली भूतनाथ मंदिर से चोपता प्रवास हेतु पहुंचेगी।
शुक्रवार 2 मई सुबह भगवान तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली चोपता से श्री तुंगनाथ पहुंचेगी तथा 2 मई को पूर्वाह्न 10.15 सवा दस बजे श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट
श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।
द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि तय होने के अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित धार्मिक समारोह में बीकेटीसी मुख्य
कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी,सहायक अभियंता गिरीश देवली,केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सचिव अंकित
सेमवाल,पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग, शिवलिंग, टी गंगाधर लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण,श्री केदारनाथ धाम प्रभारी अधिकारी यदुवीर
पुष्पवान, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी, देवानंद गैरोला,सहायक लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी, वरिष्ठ सहायक
विपिन तिवारी, तेज प्रकाश त्रिवेदी,पंकज शुक्ला अरविंद शुक्ला,देवीप्रसाद तिवारी, जेई विपिन कुमार, कुलदीप धर्म्वाण,प्रेमसिंह रावत,विदेश शैव, आदि मौजूद
रहे।
केदारनाथ धाम प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने बताया कि आज अपराह्न को बैशाखी के पर्व पर श्री मद्महेश्वर जी श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर उखीमठ में
पुष्प रथ पर बैठकर मंदिर की परिक्रमा करेंगे देर शाम तक श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।
दूसरी ओर श्री तुंगनाथ जी के कपाट की तिथि घोषित होने के अवसर पर मक्कूमठ में मठापति रामप्रसाद मैठाणी, पूर्व मंदिर अधिकारी भूपेंद्र मैठाणी, मंदिर समिति
प्रबंधक बलबीर नेगी,ग्राम प्रधान विजय पाल, क्षेत्र समिति सदस्य जयबीर नेगी,पुजारी रविंद्र मैठाणी सहित चंद्र मोहन मैठाणी,मुकेश मैठाणी,विनोद मैठाणी, अतुल
मैठाणी, अजय मैठाणी सहित चंद्र मोहन बजवाल, आलोक एवं बड़ी संख्या में हकहकूकधारी तथा श्रद्धालु मौजूद रहे।