पुलिस सिपाही की कथित मारपीट के बाद युवक ने खाया ज़हर, आत्महत्या से इलाके में तनाव, चौकी का किया घेराव
1 min read28/06/2025 2:27 pm
हल्द्वानी। कोटाबाग क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों के अनुसार भाजपा नेता विशन नगरकोटी के पुत्र कमल नगरकोटी ने पुलिस की मारपीट से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है, जिसके बाद शनिवार को आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कोटाबाग पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया और आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार, कमल नगरकोटी अपनी बाइक से कोटाबाग में जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस चेकिंग चल रही थी। चेकिंग के दौरान किसी बात को लेकर कमल और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी हो गई, जहां एक सिपाही ने कमल को थप्पड़ जड़ दिया।
इस घटना से आहत कमल ने देर रात ज़हरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें परिजन तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर फैलते ही कोटाबाग क्षेत्र में तनाव फैल गया। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पुलिस चौकी के बाहर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने चौकी के बाहर नारेबाजी करते हुए दोषी सिपाही की गिरफ्तारी और न्यायिक जांच की मांग की। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने आक्रोशित लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। वहीं पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले की जांच की बात कही है। अधिकारियों के मुताबिक, घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पुलिस सिपाही की कथित मारपीट के बाद युवक ने खाया ज़हर, आत्महत्या से इलाके में तनाव, चौकी का किया घेराव
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129