अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग), 29 जून: बीती रात हुई मूसलधार बारिश ने अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के बसंत विहार और आसपास के इलाकों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया। भारी वर्षा के चलते गालियां नालों में तब्दील हो गईं और घरों की दीवार तोड़ते हुए घरों में घुस गया जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। बसंत विहार के लोग पूरी रात जागकर बारिश की निगरानी करते रहे, क्योंकि घरों में पानी घुसने का खतरा लगातार बना रहा। स्थानीय निवासी दुर्गेश नेगी की सुरक्षा दीवार बारिश की भेंट चढ़ गई, वहीं अनिल बेंजवाल के खेत का पुस्ता भी टूट गया। पूर्व विधायक के आवास में भी जलभराव की स्थिति बनी रही, जिससे आवागमन में भी

Featured Image

परेशानी हुई। मंदिर मार्ग पर कटहल का पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया और साथ ही स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह नेगी के रसोईघर की छत क्षतिग्रस्त हो गयी। इधर बसंत विहार से आए पानी से बैंक कॉलोनी में भी जलभराव की स्थिति खड़ी हो गई। भारी मात्रा पानी सड़क पर बहने लगा, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर साल वो इन बुरे हालातों का सामना कर रहे है लेकिन बार-बार के आग्रह पर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए और प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जाए। यदि इसी तरह बारिश का दौर जारी रहा तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। मलबे से नयी कार क्षतिग्रस्त विजयनगर पुरानादेवल में देर रात हुई बारिश से आए पत्थर मलबे ने एक कार को भारी नुकसान पहुंचाया। जानकारी के अनुसार विजयनगर वार्ड निवासी प्रद्युम्न भंडारी शनिवार शाम को अपनी नयी कार पुराना देवल पार्किंग में खड़ी की, रविवार सुबह सवेरे मलबा और पत्थर गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं साथ में खड़ी कुछ अन्य वाहनों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा। अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के गंगानगर बस्ती में भूस्खलन का खतरा गहराया, मलबे से पटी एलएंडटी सड़क, बस्ती के अस्तित्व पर संकट - लगातार हो रही बारिश के चलते अगस्त्यमुनि नगर पंचायत क्षेत्र की गंगानगर बस्ती के ऊपर भूस्खलन सक्रिय हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल है।स्थानीय निवासी अंशुल नेगी के अनुसार, पुरानी एलएंडटी रोड पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो चुका है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। भूस्खलन की वजह से कई स्थानों पर रास्ते टूट गए हैं और बस्ती के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। गंगानगर बस्ती के निवासियों को डर सता रहा है कि यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो मलबा सीधे रिहायशी इलाके में प्रवेश कर सकता है, जिससे जनहानि की आशंका बन सकती है। प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद अब तक मौके पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से मलबा हटाया जाए, मार्गों को बहाल किया जाए और बस्ती की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो गंगानगर में बड़ी त्रासदी हो सकती है।