20 पेटी शराब के साथ दो व्यक्तियों को पुलिस ने धर दबोचा, आगामी पंचायत निर्वाचन को लेकर की जा रही सघन चैंकिंग
1 min read30/06/2025 4:16 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि
उत्तराखंड में आगामी समय में होने वाले पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी होने के उपरान्त वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में आदर्श आचरण संहिता प्रचलित है। निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की धरपकड़ किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में आज तड़के चौकी दुर्गाधार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07P1401 (सफेद रंग की स्कॉर्पियो) में से कुल 20 पेटी मैक्डॉवल मार्का (जिसमें कि 02 पेटी में 24 बोतल, आठ पेटी में 192 हाफ, व 10 पेटी में 480 क्वार्टर) बरामद की गयी। इस शराब का परिवहन करने का उचित कारण न बताये जाने पर शराब को कब्जे में लेकर, इन दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0सं0 40/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया है।
Advertisement

Advertisement

✅️गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण –
1- सन्दीप सिंह पुत्र श्री कृपाल सिंह, निवासी ग्राम व पो0 जखनोली, थाना व जिला रुद्रप्रयाग।
2- बीर बहादुर पुत्र स्व0 श्री गोविन्द सिंह, निवासी ग्राम क्यूड़ी, थाना व जिला रुद्रप्रयाग।
🚨पुलिस टीम का विवरण –
1- अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह
2- आरक्षी सुधीर सिंह
3- आरक्षी चालक सोनू, चौकी दुर्गाधार, कोतवाली रुद्रप्रयाग।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
20 पेटी शराब के साथ दो व्यक्तियों को पुलिस ने धर दबोचा, आगामी पंचायत निर्वाचन को लेकर की जा रही सघन चैंकिंग
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129