दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग। आगामी कावड़ यात्रा को लेकर नगर उद्योग व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से मिलकर अपना पक्ष रखा, व्यापारियों का कहना है कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी कावड़ यात्रा प्रारम्भ होने वाली है। जिसमें की सभी महानगरों से कावड़ यात्री केदारनाथ यात्रा पर हजारों की संख्या में पहुँचते है, जिसमें आस्था का गलत फायदा उठाते हुए गाड़ियों के साइलेंसर निकालकर तथा यातायात के नियमों को ताक पर रखकर चलते हैं, इससे बाजारों में स्कूली बच्चों व पैदल चलने वाले आम जनमानस को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, प्रदेश महामंत्री मोहन सिंह रौतेला, भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज राणा ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि इस बार कावड यात्रा प्रारम्भ होने से पहले स्थानिय जिला प्रशासन

Featured Image

व पुलिस प्रशासन एक कठोर गाइडलाइन जारी करें। शरारती कावड यात्रियों पर कानून का डर कायम रहना चाहिये तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रहे। उन्होंने मांग कि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत मुख्य बाजार व स्कूलों के नजदीक कुछ स्थानों पर स्पीड ब्रेकर भी लगाए जाए जिससे की आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके, इसके लिए कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड अगस्त्यमुनि को इस संदर्भ में निर्देशित करने की कृपा करें।