त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन नामांकन (नाम निर्देशन) प्रक्रिया शुरू, पहले दिन दाखिल हुए कई नामांकन
1 min read02/07/2025 10:55 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में नामांकन (नाम निर्देशन) प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन आज ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन प्रक्रिया आज प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुई थी जो अपराह्न 4 बजे तक जारी रही।
त्रि.पं.सा.नि. जखोली के रिटर्निंग ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड जखोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रधान के लिए कुल 68 नामांकन दाखिल हुए। इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु 33 जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 09 आवेदन पत्र दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन के पहले दिन आज किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया।
विकासखंड उखीमठ के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत सदस्यों के कुल 486 पदों के सापेक्ष 00, प्रधान ग्राम पंचायत के 66 पदों के सापेक्ष 13, सदस्य क्षेत्र पंचायत 35 पदों के सापेक्ष कुल 04 नाम निर्देशन पत्रों का क्रय किया गया जबकि सदस्य जिला पंचायत हेतु कोई भी क्रय नहीं किया गया इसके अतिरिक्त विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत सदस्यों के कुल 1145 पदों के सापेक्ष 01, प्रधान ग्राम पंचायत के 159 पदों के सापेक्ष 34, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 40 पदों के सापेक्ष कुल 07 नाम निर्देशन पत्रों का क्रय किया गया जबकि सदस्य जिला पंचायत हेतु कोई भी क्रय नहीं किया गया
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन नामांकन (नाम निर्देशन) प्रक्रिया शुरू, पहले दिन दाखिल हुए कई नामांकन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129