त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहे कार्मिकों के लिए मतदान की नहीं कोई व्यवस्था, छाया रोष
1 min read07/07/2025 4:22 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहे कार्मिकों के लिए मतदान की कोई व्यवस्था नहीं होने से कार्मिकों में भारी रोष है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी रूद्रप्रयाग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी रूद्रप्रयाग को ज्ञापन सौंपकर सभी कार्मिकों के लिए मतदान की पुख्ता एवं ठोस व्यवस्था करने की मांग की है। कार्मिक शिक्षक (शिक्षा विभाग) महासंघ के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में निर्वाचन ड्यूटी में लगे हजारों कार्मिकों व शिक्षकों को मतदान के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। जो कि सरासर उनके मूलभूत अधिकारों का हनन है। एक ओर तो शिक्षक, छात्र छात्राओं को साथ लेकर जनता को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान चलाता है। चुनाव आयोग भी समय समय पर विद्यालयों में रैली निकालने के साथ ही निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगितायें एवं नुकड्ड़ नाटक आयोजित करता है। वहीं दूसरी ओर उन्हें मतदान से दूर किया जा रहा है। कहा कि यह समस्या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार आई है। क्योंकि जनपद में एक ही चरण में मतदान होना है। पूर्व में पंचायत चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न होता आया था। तथा एक ब्लॉक के कार्मिक की ड्यूटी दूसरे ब्लॉक में लगती थी। इससे उन्हें अपने मतदान का प्रयोग करने में कोई दिक्कत नहीं थी। परन्तु इस बार चुनाव आयोग द्वारा जनपद में एक ही चरण में मतदान कराने से यह समस्या आई है। जिस पर निर्वाचन आयोग का ध्यान नहीं जा पाया है। महासंघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया है कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों एवं शिक्षकों को मतदान की पुख्ता एवं ठोस व्यवस्था की जाय। जिससे ड्यूटी में लगे कार्मिक एवं शिक्षक अपने मताधिकार से वंचित न रहे। इस अवसर पर महांसघ के महामंत्री शंकर भट्ट, संरक्षक शिवसिंह पंवार, उपाध्यक्ष आलोक रौथाण, बलबीर सिंह रौथाण, शुकदेव सिंह रावत, देवी प्रसाद गोस्वामी, मंत्री बीरेन्द्र बर्त्वाल, विजेन्द्र भट्ट सहित कई कार्मिक एवं शिक्षक मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहे कार्मिकों के लिए मतदान की नहीं कोई व्यवस्था, छाया रोष
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129