दर्जाधारी राज्य मन्त्री हेमराज बिष्ट ने स्टेडियम निर्माण कार्य रूकने पर जताई नाराजगी, कार्यदाई संस्था को शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश
1 min read10/07/2025 5:31 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि। दर्जाधारी राज्य मन्त्री हेमराज बिष्ट द्वारा जिला खेल कार्यालय के बालिका एथलेटिक्स छात्रावास परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने एक पौधा मां के नाम, एक पौधा प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम तथा एक पौधा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के नाम का लगाया। दर्जाधारी राज्य मंत्री द्वारा बालिका छात्रावास में रह रहीं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके प्रदर्शन की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि बालिका छात्रावास में रह रही खिलाड़ियों ने विगत वर्ष विभिन्न राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक जीते हैं। उन्होंने इसके लिए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इसमें और सुधार करते हुए अधिक से अधिक मैडल जीतने का लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने खिलाड़ियों से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए फीड बैक लिया। खेल मैदान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्टेडियम का निर्माण कार्य रूकने पर नाराजगी जताई तथा कार्यदाई संस्था को शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल के अध्यक्ष एवं पर्यावरणविद् चन्द्र सिंह नेगी, प्रभारी जिला क्रीडाधिकारी मनोज चौहान, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मनोज राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, खेल प्रशिक्षक उदय प्रताप बर्त्वाल, अरविन्द चौहान, प्रवीण कुमार, अमित लिंगवाल, आस्था नौटियाल, वीपी बमोला आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
दर्जाधारी राज्य मन्त्री हेमराज बिष्ट ने स्टेडियम निर्माण कार्य रूकने पर जताई नाराजगी, कार्यदाई संस्था को शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129