उत्तराखंड के लिए अगले कुछ दिन भारी! मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया, रहें सतर्क
1 min read
12/07/20253:03 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज देहरादून।।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए देहरादून सहित कई क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है। देहरादून इस समय ऑरेंज अलर्ट पर है, जबकि बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग क्षेत्र अगले कई दिनों तक येलो अलर्ट पर हैं। आज के मौसम अनुमान के अनुसार, उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के चलते अक्सर भूस्खलन और सैलाब आने से जानमाल का बड़े पैमान पर नुकसान होता है। प्रशासन की ओर से अभी से लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है।
13 जुलाई – देहरादून, नैनीताल व बागेश्वर में बहुत भारी वर्षा की संभावना। साथ ही टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, चंपावत में भी भारी वर्षा के आसार
14 जुलाई – बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना।
IMD के अनुसार, उत्तराखंड में मॉनसून इस समय अपने चरम पर है। जुलाई की शुरुआत से ही मॉनसून ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, और बागेश्वर जैसे जिलों में बारिश ने रफ्तार पकड़ रखी है। मौसम विभाग का कहना है कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तराखंड के ऊपर बना हुआ है, जो अगले 24-48 घंटों तक भारी बारिश को और बढ़ावा दे सकता है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
उत्तराखंड के लिए अगले कुछ दिन भारी! मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया, रहें सतर्क
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज देहरादून।।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए देहरादून सहित कई क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है। देहरादून इस समय ऑरेंज अलर्ट पर है, जबकि बागेश्वर,
नैनीताल और रुद्रप्रयाग क्षेत्र अगले कई दिनों तक येलो अलर्ट पर हैं। आज के मौसम अनुमान के अनुसार, उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश
होने की संभावना है। भारी बारिश के चलते अक्सर भूस्खलन और सैलाब आने से जानमाल का बड़े पैमान पर नुकसान होता है। प्रशासन की ओर से अभी से लोगों को अलर्ट रहने
के लिए कहा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है।
12 जुलाई - पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में भारी वर्षा की संभावना
13 जुलाई - देहरादून, नैनीताल व बागेश्वर में बहुत भारी वर्षा की संभावना। साथ ही टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, चंपावत में भी भारी वर्षा के आसार
14 जुलाई - बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना।
IMD के अनुसार, उत्तराखंड में मॉनसून इस समय अपने चरम पर है। जुलाई की शुरुआत से ही मॉनसून ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। देहरादून, नैनीताल,
रुद्रप्रयाग, और बागेश्वर जैसे जिलों में बारिश ने रफ्तार पकड़ रखी है। मौसम विभाग का कहना है कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तराखंड के ऊपर बना हुआ है, जो
अगले 24-48 घंटों तक भारी बारिश को और बढ़ावा दे सकता है।