दस्तक पहाड़ न्यूज नैनीताल।। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुहनाथन नरेंद्र (जी. नरेंद्र ) रविवार को दिल्ली से नैनीताल लौटते समय एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। यह हादसा उस समय हुआ जब उनका काफिला मुरादाबाद के रामगंगा पुल से गुजर रहा था। इस दौरान अचानक सामने चल रही स्कॉर्ट वाहन ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे चीफ जस्टिस की गाड़ी पीछे से टकरा गई। बरसात की वजह से सड़क पर पहले से ही फिसलन थी। ऐसे में चीफ जस्टिस की टोयोटा कैमरी वाहन नियंत्रण खो बैठी और स्कॉर्ट गाड़ी से

Featured Image

जा भिड़ी। इतना ही नहीं, पीछे से आ रही सुरक्षा कर्मियों की वाहन भी नियंत्रण खो बैठी और जाकर सीधे चीफ जस्टिस की गाड़ी से टकरा गई। मुख्य न्यायाधीश को हल्की चोटें, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त इस हादसे में मुख्य न्यायाधीश को हल्की चोटें आई हैं, हालांकि उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि जी नरेंद्र को गंभीर चोटें नहीं आई। हादसे में शामिल सुरक्षा वाहन में सवार कुछ पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आई हैं, जबकि एक दरोगा को गंभीर चोट के चलते मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मुरादाबाद जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके का निरीक्षण करने के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट से एक वैकल्पिक वाहन मंगवाया गया, ताकि मुख्य न्यायाधीश को सुरक्षित नैनीताल लाया जा सके। देर रात सुरक्षित नैनीताल पहुंचे मुख्य न्यायाधीश जांच और सुरक्षा के तमाम प्रबंधों के बाद मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र रविवार देर रात नैनीताल सुरक्षित पहुंच गए। उनकी क्षतिग्रस्त कैमरी को मुरादाबाद में रिपेयरिंग के लिए छोड़ दिया गया है।