गृह मंत्रालय का एक आदेश बना अर्धसैनिक बलों के 11 लाख जवानों के लिए परेशानी का सबब, होगी भत्तों की रिकवरी
1 min read
Agartala: CRPF personnel during a flag march ahead of Tripura Assembly elections, in Agartala, Saturday, Jan. 21, 2023. (PTI Photo) (PTI01_21_2023_000254B)
19/07/20252:50 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज।।
केंद्रीय गृह मंत्रालय का एक आदेश, अर्धसैनिक बलों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सीएपीएफ यानी सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और असम राइफल (एआर) के जवानों को अगर अनियमित रूप से ट्रांसपोर्ट अलाउंस मिला है तो अब उसकी रिकवरी होगी। इतना ही नहीं, यह रिकवरी एक सितंबर 2008 से लेकर अब तक मिले अनियमित ट्रांसपोर्ट अलाउंस की होगी। ट्रेनिंग के दौरान रिक्रूट को एचआरए भी दिया गया है तो यह कौन से आदेश के तहत दिया गया है, ये बताया जाए। उन अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय हो, जिनके निर्देशन में ये हुआ है। उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, ये भी रिपोर्ट में बताना होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की पुलिस (सेकेंड) डिविजन द्वारा 17 जुलाई को जारी कार्यालय ज्ञापन के तहत उक्त आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले 7 जुलाई को एमएचए ने ‘सीआरपीएफ’ और ‘एआर’ में रिक्रूट को ट्रांसपोर्ट अलाउंस व एचआरए की स्वीकार्यता बाबत एक कार्यालय ज्ञापन जारी किया था। इसके संदर्भ में यहां पर बताया गया है कि सभी सीएपीएफ और एआर की तरफ से सीआरपीएफ द्वारा 5 दिसंबर 2023 और 22 अक्तूबर 2024 को एक जवाब दिया गया था। उसमें बताया गया कि यह तथ्य नोटिस में है कि सीएपीएफ रिक्रूट को ट्रांसपोर्ट अलाउंस और एचआरए दिया गया है।
इन सबके चलते गृह मंत्रालय ने सभी ‘सीएपीएफ’ और ‘एआर’ को तीन बातों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। पहला, एक सितंबर 2008 से लेकर अब तक ‘सीएपीएफ’ और ‘एआर’ में जो अनियमित ट्रांसपोर्ट अलाउंस जारी किया गया है, उसकी रिकवरी सुनिश्चित करें। बताया गया है कि बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में एक सितंबर 2008 से लेकर अभी तक ट्रांसपोर्ट अलाउंस दिया गया है। अब 1 सितंबर 2008 से उसकी रिक्वरी हो।
दूसरा, सीएपीएफ की तरफ से जो जवाब दिया गया है, उसका विश्लेषण करने के बाद यह पता चला है कि सीएपीएफ में ट्रेनिंग के दौरान रिक्रूट को एचआरए भी प्रदान किया गया है। अब सीएपीएफ और एआर से पूछा गया है कि जिन रिक्रूट को एचआरए दिया गया है, किस आदेश के तहत ऐसा किया गया है। वह अथॉरिटी कौन है, जिसके आदेशों पर ऐसा हुआ है। तीसरा, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और असम राइफल से कहा गया है कि उन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए, जिनके मातहत एक सितंबर 2008 से लेकर अभी तक अनियमित ट्रांसपोर्ट अलाउंस दिया गया है। उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है, यह भी गृह मंत्रालय को बताया जाए।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
गृह मंत्रालय का एक आदेश बना अर्धसैनिक बलों के 11 लाख जवानों के लिए परेशानी का सबब, होगी भत्तों की रिकवरी
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज।।
केंद्रीय गृह मंत्रालय का एक आदेश, अर्धसैनिक बलों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सीएपीएफ यानी सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और असम राइफल
(एआर) के जवानों को अगर अनियमित रूप से ट्रांसपोर्ट अलाउंस मिला है तो अब उसकी रिकवरी होगी। इतना ही नहीं, यह रिकवरी एक सितंबर 2008 से लेकर अब तक मिले अनियमित
ट्रांसपोर्ट अलाउंस की होगी। ट्रेनिंग के दौरान रिक्रूट को एचआरए भी दिया गया है तो यह कौन से आदेश के तहत दिया गया है, ये बताया जाए। उन अधिकारियों की
जिम्मेदारी भी तय हो, जिनके निर्देशन में ये हुआ है। उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, ये भी रिपोर्ट में बताना होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की पुलिस (सेकेंड)
डिविजन द्वारा 17 जुलाई को जारी कार्यालय ज्ञापन के तहत उक्त आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले 7 जुलाई को एमएचए ने 'सीआरपीएफ' और 'एआर' में रिक्रूट को ट्रांसपोर्ट
अलाउंस व एचआरए की स्वीकार्यता बाबत एक कार्यालय ज्ञापन जारी किया था। इसके संदर्भ में यहां पर बताया गया है कि सभी सीएपीएफ और एआर की तरफ से सीआरपीएफ द्वारा 5
दिसंबर 2023 और 22 अक्तूबर 2024 को एक जवाब दिया गया था। उसमें बताया गया कि यह तथ्य नोटिस में है कि सीएपीएफ रिक्रूट को ट्रांसपोर्ट अलाउंस और एचआरए दिया गया है।
इन सबके चलते गृह मंत्रालय ने सभी 'सीएपीएफ' और 'एआर' को तीन बातों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। पहला, एक सितंबर 2008 से लेकर अब तक 'सीएपीएफ' और 'एआर' में
जो अनियमित ट्रांसपोर्ट अलाउंस जारी किया गया है, उसकी रिकवरी सुनिश्चित करें। बताया गया है कि बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में एक सितंबर
2008 से लेकर अभी तक ट्रांसपोर्ट अलाउंस दिया गया है। अब 1 सितंबर 2008 से उसकी रिक्वरी हो।
दूसरा, सीएपीएफ की तरफ से जो जवाब दिया गया है, उसका विश्लेषण करने के बाद यह पता चला है कि सीएपीएफ में ट्रेनिंग के दौरान रिक्रूट को एचआरए भी प्रदान किया गया
है। अब सीएपीएफ और एआर से पूछा गया है कि जिन रिक्रूट को एचआरए दिया गया है, किस आदेश के तहत ऐसा किया गया है। वह अथॉरिटी कौन है, जिसके आदेशों पर ऐसा हुआ
है। तीसरा, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और असम राइफल से कहा गया है कि उन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए, जिनके मातहत एक सितंबर 2008 से लेकर अभी तक अनियमित
ट्रांसपोर्ट अलाउंस दिया गया है। उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है, यह भी गृह मंत्रालय को बताया जाए।