दस्तक पहाड़ न्यूज / अगस्त्यमुनि।। नगर उद्योग व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि ने कांवड़ यात्रा के दौरान बाहरी राज्यों से आए कुछ उपद्रवी कांवड़ियों की हरकतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। व्यापार मंडल ने एक लिखित ज्ञापन के माध्यम से बताया कि यात्रा मार्गों पर तेज रफ्तार बाइक के ध्वनि प्रदूषण, नशा, उपद्रव और सड़कों पर मनमानी के चलते आमजन, व्यापारी, स्कूली बच्चे और आम जन सभी प्रभावित हो रहे हैं।

Featured Image

व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह नेगी द्वारा थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि –"कांवड़ यात्रा के नाम पर बाहरी राज्यों से आने वाले उपद्रवी बाहन के यातायात एवं यात्रा अनुशासन की पूरी तरह अनदेखी कर रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के बच्चों, मरीजों और व्यापारियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाजारों में उत्पात मचाया जा रहा है और कानफोडू आवाज़ से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।" ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि पुलिस एवं प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। अगर भविष्य में कोई अप्रिय घटना होती है तो स्थानीय व्यापारियों द्वारा कांवड़ यात्रियों का पूर्ण रूप से विरोध किया जाएगा।व्यापार मंडल ने मुख्य बाजार में सघन चैंकिंग और नियमित गश्त करने और दोपहिया बाइकों के उत्पात पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उत्तराखंड व्यापार संघ के प्रदेश मंत्री मोहन सिंह रौतेला और अन्य व्यापारियों ने भी इस अवसर पर प्रशासन से अपील की कि वह धार्मिक आस्था के इस पावन अवसर को अव्यवस्था और भय का रूप लेने से रोकें। उन्होंने कहा कि "हम यात्रा का सम्मान करते हैं, लेकिन यह कांवड़ यात्रा की आड़ में अराजकता नहीं बननी चाहिए,"