दस्तक पहाड़ न्यूज / उखीमठ।। कांवड़ यात्रा के दौरान एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। उखीमठ-चोपता मार्ग पर डूंगर सेमला के पास शुक्रवार को कांवड़ियों के तेज रफ्तार में दौड़ते दोपहिया वाहन ने एक मासूम बच्ची को टक्कर मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद बच्ची को तुरंत उखीमठ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Featured Image

घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है। यूकेडी नेता प्रकाश सिंह और स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि घायल बच्ची को कुछ भी हुआ तो इसके परिणामस्वरूप तांडव होगा, और इसके लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कांवड़ यात्रा के नाम पर प्रशासन ने आम जनता की सुरक्षा और व्यवस्था को पूरी तरह ताक पर रख दिया है। एक ग्रामीण ने गुस्से में कहा। “हम अपने ही गांव-इलाके में डर के साए में जी रहे हैं, यह कैसा धर्म और कैसा उत्सव है जहाँ मासूम बच्चों की जान खतरे में है?” इससे पहले भी कई बार कांवड़ियों की ओर से लापरवाही और शोर-शराबे की शिकायतें सामने आई हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। लोगों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई हो और यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक, शांति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।