दस्तक पहाड़ न्यूज गौरीकुंड।। केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड शटल पार्किंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत यह रही कि उक्त व्यक्ति मंदाकिनी नदी में नहीं बहा। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी की मदद से खाई में उतरकर स्ट्रेचर से घायल व्यक्ति को सड़क मार्ग तक पहुंचाया, जिसके बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Featured Image

शनिवार शाम के करीब चार बजकर चालीस मिनट पर एनडीआरएफ को सूचना मिली कि गौरीकुंड के निकट एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। सूचना प्राप्त होते ही एनडीआरएफ टीम अस्सिटेंट कमांडेंट सुनील यादव और एसडीआरएफ टीम इंचार्ज आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने 40 मीटर गहरी खाई में उतरकर बेहोशी की हालत में घायल व्यक्ति का रेस्क्यू किया। घायल को स्ट्रेचर और रस्सी की मदद से सावधानीपूर्वक निकालकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। जिसके बाद इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। उक्त व्यक्ति की पहचान नर बहादुर साही पुत्र कुम्बा साही, आयु- लगभग 45 वर्ष, निवासी- चामुण्डा, जिला- दैलेख नेपाल के रूप में हुई। उक्त मृत व्यक्ति के शव का पंचनामा कर पी०एम० हेतु रूद्रप्रयाग भेज दिया गया है। रेस्क्यू टीम में इंस्पेक्टर अमृत लाल मीना, एसडीआरएफ टीम लीडर आशीष डिमरी सहित अन्य मौजूद थे।