दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर आज अगस्त्यमुनि ब्लॉक मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक वैभव गुप्ता (पी.सी.एस.) द्वारा की गई ।

Featured Image

बैठक में प्रेक्षक वैभव गुप्ता ने सभी अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से संवेदनशील (97) एवं अति संवेदनशील (19) मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही, सभी 209 मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रकाश, पेयजल, शौचालय एवं बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। पैदल मार्ग वाले मतदान केंद्रों तक सुगम पहुँच हेतु रास्तों की मरम्मत व आवश्यकतानुसार JCB मशीनों की व्यवस्था पर भी बल दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के प्रचार सामग्री जैसे पोस्टर-बैनर आदि तत्काल हटवाए जाएं। साथ ही, क्षेत्र में यदि धन या शराब के वितरण की सूचना मिले तो उसे तत्काल नोडल अधिकारी (आदर्श आचार संहिता) को सूचित किया जाए।बैठक के दौरान स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताते हुए निर्देश दिए कि इसके अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए।उन्होंने सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे अपने मोबाइल फोन हर समय चालू रखें और तृतीय प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को पूरी जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विकासखंड अगस्त्यमुनि में तैनात समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 03 जोनल मजिस्ट्रेट— अजय कुमार चौधरी, अनिष पिल्लै एवं नवल कुमार के साथ उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग याक्षी अरोड़ा, जिला आबकारी अधिकारी रमेश चंद्र, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट तथा सभी जोनल और सेक्टर पुलिस अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।