दस्तक पहाड न्यूज ।। अगस्त्यमुनि। । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत आज जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखण्डों के दूरस्थ पोलिंग बूथों हेतु मतदान पार्टियों को रवाना किया गया।जिसमें आज 67 मतदान पार्टियों को ससमय उनके संबंधित मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया, जिसमे से अगस्तमुनि से 20,जखोली से 42 तथा ऊखीमठ से 5 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।जिन्हें मतपेटी सहित मतदान से संबंधित सभी आवश्यक सामग्री यथा- मतदाता सूची, सीलिंग सामग्री, बैलेट पेपर,

Featured Image

स्टेशनरी किट आदि प्रदान की गई।सभी मतदान पार्टियों द्वारा अपने-अपने दस्तावेजों का विधिवत सत्यापन कर गंतव्य की ओर प्रस्थान किया गया। मतदान कार्मिकों की सुविधा, सुरक्षा और समयबद्ध गंतव्य पर पहुँच सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किए गए हैं।