रुद्रप्रयाग जिले के तीनों विकासखण्डों के पोलिंग बूथों हेतु 459 मतदान पार्टियों को रवाना
1 min read23/07/2025 4:52 pm
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत आज जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखण्डों के दूरस्थ पोलिंग बूथों सहित समस्त हेतु मतदान पार्टियों को रवाना किया गया।जिसमें आज दूसरे दिन 392 मतदान पार्टियों को उनके संबंधित मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया, जिसमें अगस्तमुनि से 189, जखोली से 130 तथा ऊखीमठ से 73 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। जिन्हें मतपेटी सहित मतदान से संबंधित सभी आवश्यक सामग्री यथा- मतदाता सूची, सीलिंग सामग्री, बैलेट पेपर, स्टेशनरी किट आदि प्रदान की गई। जबकि बीते दिन 67 मतदान पार्टियों को उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया गया था। इस दौरान मतदान पार्टियों द्वारा अपने-अपने दस्तावेजों का विधिवत सत्यापन कर गंतव्य की ओर प्रस्थान किया गया। मतदान कार्मिकों की सुविधा, सुरक्षा और समयबद्ध गंतव्य पर पहुँच सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किए गए हैं।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग जिले के तीनों विकासखण्डों के पोलिंग बूथों हेतु 459 मतदान पार्टियों को रवाना
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129