दस्तक पहाड न्यूज, रुद्रप्रयाग।। रुद्रप्रयाग जनपद के ग्राम सभा बांसी में 27 जुलाई 2025 को ग्रामवासियों की एक आम बैठक आयोजित की गई, जिसमें हालिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में लगाए गए फर्जी मतदान के आरोपों को लेकर गहरी आपत्ति जताई गई। बैठक में ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि बांसी बूथ पर मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ था। ग्रामीणों ने सतनी निवासी नरेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ बांदर, क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी अर्जुन सिंह रावत तथा प्रत्याशी मनवर सिंह बिष्ट द्वारा लगाए गए फर्जी

Featured Image

मतदान के आरोपों को निराधार बताया। पूर्व प्रधान तेज सिंह धनाई ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2014 में भी बांसी बूथ पर 364 मत पड़े थे, और इस बार का मतदान आंकड़ा असामान्य नहीं है। निवर्तमान ग्राम प्रधान श्रीमती अंजना देवी ने मांग की कि गांव की छवि धूमिल करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बैठक में यह भी आरोप लगाया गया कि ग्राम सतनी निवासी नरेन्द्र सिंह बिष्ट और उनकी पत्नी द्वारा इंटर कॉलेज जाने वाले बच्चों को डराया धमकाया गया और झूठा बयान देने को मजबूर किया गया। इसके बाद प्रत्याशियों द्वारा स्कूल पहुंचकर छात्रों से कथित रूप से जबरन बयान दिलवाकर वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई, जिससे छात्र-छात्राएं भयभीत हैं और स्कूल जाने में असहज महसूस कर रहे हैं।इस बैठक में प्रियंका देवी, मनवर सिंह पुंडीर, देवेंद्र सिंह धनाई, हरीश लाल, विनोद सिंह रावत, गीता धनाई, जयवीर सिंह सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में गांव की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले प्रयासों की निंदा की।