मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत अनेक जनउपयोगी एवं राष्ट्रभावना से प्रेरित कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए की पूर्व वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 की भांति इस वर्ष भी “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जनमानस में राष्ट्र के प्रति समर्पण, देशभक्ति और आस्था का भाव जागृत करना है। प्रथम चरण 02 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक होगा इस दौरान जनपद के स्कूलों की दीवारों और बोर्डों को तिरंगे से प्रेरित कला से सजाया जाएगा तथा स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी इसके अतिरिक्त जनपद में तैनात सैनिकों और पुलिसकर्मियों को तिरंगा राखियां बांधी जाएगी, बाज़ारों में तिरंगा बुनाई और धागे की पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया जाएगा।
द्वितीय चरण 09 अगस्त से 12 अगस्त 2025 के दौरान 12 अगस्त को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से गुलाबराय मैदान तक स्कूली बच्चों व आम जनमानस की सहभागिता से तिरंगा रैली, तिरंगा मेला और संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, मेले में तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा सेल्फी अपलोड करने का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा स्थानीय एवं प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के कार्यक्रम आयोजित होंगे, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक/पंचायत स्तर पर तिरंगा यात्राएँ आयोजित की जाएगी। तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 के तहत सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों व पुलों पर ध्वजारोहण और रोशनी की विशेष व्यवस्था की जाएगी तथा नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने अपील की है कि आम जनमानस, सभी अधिकारी/कार्मिक एवं शिक्षण संस्थानों के प्रभारी अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएँ और आस-पास के लोगों को भी “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित करें, ताकि जनपद रुद्रप्रयाग में इस महोत्सव को उत्साहपूर्वक एवं भव्यता के साथ मनाया जा सके।बैठक में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, डीपीआरओ प्रेम सिंह रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा आदि सहित तीनों विकासखंडों के खंड विकास अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
तिरंगे के रंग में रंगेगा रुद्रप्रयाग, आजादी के अमृत महोत्सव पर होगा भव्य उत्सव
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
रुद्रप्रयाग में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतन्त्रता दिवस तक तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।।
मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत अनेक जनउपयोगी एवं राष्ट्रभावना से प्रेरित
कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश
दिए गए की पूर्व वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 की भांति इस वर्ष भी “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जनमानस में राष्ट्र के प्रति
समर्पण, देशभक्ति और आस्था का भाव जागृत करना है। प्रथम चरण 02 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक होगा इस दौरान जनपद के स्कूलों की दीवारों और बोर्डों को तिरंगे से प्रेरित
कला से सजाया जाएगा तथा स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी इसके अतिरिक्त जनपद में तैनात सैनिकों और
पुलिसकर्मियों को तिरंगा राखियां बांधी जाएगी, बाज़ारों में तिरंगा बुनाई और धागे की पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया जाएगा।
द्वितीय चरण 09 अगस्त से 12 अगस्त 2025 के दौरान 12 अगस्त को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से गुलाबराय मैदान तक स्कूली बच्चों व आम जनमानस की सहभागिता से तिरंगा
रैली, तिरंगा मेला और संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, मेले में तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा सेल्फी अपलोड करने का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा स्थानीय
एवं प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के कार्यक्रम आयोजित होंगे, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक/पंचायत स्तर पर तिरंगा
यात्राएँ आयोजित की जाएगी। तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 के तहत सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों व पुलों पर ध्वजारोहण और रोशनी की
विशेष व्यवस्था की जाएगी तथा नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने अपील की
है कि आम जनमानस, सभी अधिकारी/कार्मिक एवं शिक्षण संस्थानों के प्रभारी अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएँ और आस-पास के लोगों को भी “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम
में भागीदारी के लिए प्रेरित करें, ताकि जनपद रुद्रप्रयाग में इस महोत्सव को उत्साहपूर्वक एवं भव्यता के साथ मनाया जा सके।बैठक में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध
घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, डीपीआरओ प्रेम सिंह रावत, जिला
कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा आदि सहित तीनों विकासखंडों के खंड विकास अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।