डाॅ.गीता का नारायणकोटी से हुआ स्थानांतरण, होम्योपैथी इलाज से जनता को मिला लाभ, अब मुनि की रेती ऋषिकेश में निभाएंगी नई जिम्मेदारी
1 min read04/08/2025 2:30 pm
दस्तक पहाड न्यूज / नारायणकोटी।
राजकीय चिकित्सालय नारायणकोटी में तैनात होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गीता का स्थानांतरण राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मुनि की रेती, ऋषिकेश कर दिया गया है। नए स्थान पर उन्हें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रूद्रप्रयाग जनपद में डाॅ. गीता ने अपने कार्यकाल के दौरान नारायणकोटी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य योजना में उनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय रहा। स्वास्थ्य शिविरों, मेलों और ग्रामीण अभियानों के माध्यम से उन्होंने सैकड़ों मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि में भी अपनी सेवा दी। बीते जून माह में मुनि के रेती ऋषिकेश में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्साधिकारी पद पर उनका स्थानान्तरण हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि डाॅ. गीता के सरल व्यवहार और प्रभावशाली होम्योपैथिक इलाज से उन्हें बहुत राहत मिली। खासकर महिला मरीजों के बीच उनकी लोकप्रियता काफी रही। उनके स्थानांतरण की खबर से जहाँ एक ओर नारायणकोटी क्षेत्र की जनता में मायूसी है, वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश में उनकी तैनाती से वहां की जनता को भी लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
डाॅ.गीता का नारायणकोटी से हुआ स्थानांतरण, होम्योपैथी इलाज से जनता को मिला लाभ, अब मुनि की रेती ऋषिकेश में निभाएंगी नई जिम्मेदारी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129