दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग। । जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने आज जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तृत रूप से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों में पहुँचकर मरीजों एवं चिकित्सकों से संवाद स्थापित किया तथा अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित ऐसे प्राइवेट अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराई जाए जहाँ सर्जरी एवं सिजेरियन ऑपरेशन किए जाते हैं। उन्होंने सीएमओ को यह भी निर्देशित किया कि इन अस्पतालों का नियमित निरीक्षण किया जाए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में दवाइयों के भंडारण की स्थिति, एक्सपायर्ड दवाओं के निस्तारण की प्रक्रिया एवं संबंधित रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता, रिफ्यूलिंग व्यवस्था तथा एम.जी.पी.एस. (मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम) की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया।ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में बेड की स्थिति, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम एवं डिस्पोजल प्रक्रिया का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी विभाग में जाकर जांच-परीक्षण की व्यवस्था देखी और वहां मौजूद मरीजों से उनकी समस्याओं व सुझावों के संबंध में बातचीत की।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में चिकित्सकों के कुछ पद रिक्त हैं, जिन्हें शीघ्र ही भरने हेतु शासन से डॉक्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन अब तक संचालित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित कॉन्ट्रैक्टर के साथ अनुबंध न किया जाने और इस प्रकरण को शासन के संज्ञान में लाया जाएगा।उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि मरीजों की सुविधा, स्वच्छता और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न आने पाए। सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन करने और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.प्रवीण कुमार, सहित संबंधित अधिकारी, अस्पताल प्रशासन आदि उपस्थित रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जिला अस्पताल फिर चर्चा में, आज अचानक पहुँचे डीएम प्रतीक जैन, मचा हड़कंप
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
जिलाधिकारी ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
मरीजों की सुविधा, स्वच्छता और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के दिए निर्देश
दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग। । जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने आज जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तृत
रूप से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों में पहुँचकर मरीजों एवं चिकित्सकों से संवाद स्थापित किया तथा अस्पताल प्रबंधन की
कार्यप्रणाली की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित ऐसे प्राइवेट अस्पतालों
की सूची उपलब्ध कराई जाए जहाँ सर्जरी एवं सिजेरियन ऑपरेशन किए जाते हैं। उन्होंने सीएमओ को यह भी निर्देशित किया कि इन अस्पतालों का नियमित निरीक्षण किया
जाए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में दवाइयों के भंडारण की स्थिति, एक्सपायर्ड दवाओं के निस्तारण की प्रक्रिया एवं संबंधित रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली। उन्होंने
ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता, रिफ्यूलिंग व्यवस्था तथा एम.जी.पी.एस. (मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम) की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया।ऑपरेशन थिएटर (ओटी)
में बेड की स्थिति, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम एवं डिस्पोजल प्रक्रिया का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी विभाग में जाकर जांच-परीक्षण
की व्यवस्था देखी और वहां मौजूद मरीजों से उनकी समस्याओं व सुझावों के संबंध में बातचीत की।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में चिकित्सकों
के कुछ पद रिक्त हैं, जिन्हें शीघ्र ही भरने हेतु शासन से डॉक्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन अब तक
संचालित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित कॉन्ट्रैक्टर के साथ अनुबंध न किया जाने और इस प्रकरण को शासन के संज्ञान में लाया जाएगा।उन्होंने
अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि मरीजों की सुविधा, स्वच्छता और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न आने पाए। सभी विभागाध्यक्षों को
अपने-अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन करने और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम
प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.प्रवीण कुमार, सहित संबंधित अधिकारी, अस्पताल प्रशासन आदि उपस्थित रहे।