भारी बारिश का रेड अलर्ट: रुद्रप्रयाग जिले में 6 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
1 min read05/08/2025 8:12 pm
दस्तक पहाड न्यूज , रुद्रप्रयाग।।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी तीन दिनों तक जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने 05 अगस्त की शाम 6 बजे के बुलेटिन में अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। साथ ही यह भी संभावना जताई गई है कि इस दौरान गरज के साथ बिजली चमकने और तेज बारिश हो सकती है। लगातार हो रही वर्षा और नदियों-नालों के जलस्तर के बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रतीक जैन ने एहतियातन कदम उठाते हुए जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को दिनांक 06 अगस्त 2025 को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30(2) के तहत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और सतर्क रहें। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
भारी बारिश का रेड अलर्ट: रुद्रप्रयाग जिले में 6 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129