अगस्त्यमुनि। सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन अगस्त्यमुनि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सकों के स्थानान्तरण पर भारी रोष जताया है। संगठन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि जनता के भारी दबाब के बाद लम्बे समय बाद सीएचसी अगस्त्यमुनि में बालरोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, सर्जन तथा आर्थोपेडिक्स सर्जन की नियुक्ति हुई थी। परन्तु अचानक से सभी का स्थानान्तरण कर दिया गया है। अब फिर से सीएचसी में कोई भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। जिससे स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग एक लाख की जनसंख्या तथा 80 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए यह एक मात्र अस्पताल है जहां वे ईलाज के लिए आते हैं। परन्तु विशेषज्ञ चिकित्सकों के न होने से या तो उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है या फिर जिला अस्पताल या बेस अस्पताल

Featured Image

श्रीनगर जाना पड़ता है। जो कि न केवल काफी खर्चीला पड़ता है। ऐसे में गरीब आदमी बिना ईलाज के ही रह जाता है।  पेंशनर्स संगठन ने क्षेत्रीय विधायक, जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन भेजकर सीचसी अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने की मांग की है। वहीं केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही सीएचसी अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी जायेगी। इस अवसर पर पेंशनर संगठन के संयोजक श्रीनन्द जमलोकी,संरक्षक रमेश चमोला, सचिव वीरेंद्र पंवार, उपाध्यक्ष कुशलानन्द भट्ट, कोषाध्यक्ष चन्द्र सिंह रावत, सदस्य आलमसिंह नेगी, दिग्पालसिंह नेगी देवी प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।