दस्तक पहाड न्यूज, देहरादून।। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार समारोह इस वर्ष 8 अगस्त को प्रस्तावित था, लेकिन वर्तमान में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी वर्षा और आपदा की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इस बाबत निदेशक, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। निदेशक रेखा आर्य, माननीय कैबिनेट

Featured Image

मंत्री, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने निर्णय लिया कि प्रदेश में आपदा की गंभीरता को देखते हुए प्रस्तावित कार्यक्रम को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है।बताया गया कि राज्य में स्थिति सामान्य होने के बाद नई तिथि की घोषणा की जाएगी, जिसमें तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन हर वर्ष राज्य भर की महिलाओं और कार्यकत्रियों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है।